
IPL ऑक्शन में सभी 10 टीमों को क्या करना होगा? किसके पास कितना पैसा, जानें सब कुछ
AajTak
आईपीएल का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. मिनी ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 214 भारतीय प्लेयर्स हैं. दो करोड़ के बेस प्राइस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव हैं.
IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत से पहले इस महीने की 19 तारीख (मंगलवार) को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के साथ ही फैन्स को भी आईपीएल के मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल के मिनी ऑक्शन के लिए 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें 214 भारतीय प्लेयर्स हैं.
देखा जाए तो 333 खिलाड़ियों की सूची में 116 कैप्ड, 215 अनकैप्ड और दो एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं. कुल 119 विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन पूल में उतरेंगे, जिसमें इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 25 क्रिकेटर शामिल हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 21 और साउथ अफ्रीका के 18 खिलाड़ी रहेंगे. वहीं वेस्टइंडीज के 16, न्यूजीलैंड के 14, श्रीलंका के 8, अफगानिस्तान के 10, बांग्लादेश के 3, जिम्बाब्वे के 2, नीदरलैंड और नामीबिया के 1-1 खिलाड़ी भी ऑक्शन लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि फाइनल ऑक्शन में 77 खिलाड़ियों पर सफलतम बोली लग सकती है, जिनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या 30 रहेगी.
2️⃣ Associate Nation Players Who are you going to pick 🤔 Vote 🗳️ 👇https://t.co/2QOEa1cuWW#IPL | #IPLAuction pic.twitter.com/ObzfSHWY6V
ऑक्शन पूल में शामिल प्रमुख खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र भी शामिल हैं. स्टार्क ने तो अरसे बाद आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया था. दो करोड़ के बेस प्राइस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव हैं.
2 करोड़ बेस प्राइस: हैरी ब्रूक, ट्रेविस हेड, रिले रोसो, स्टीव स्मिथ, गेराल्ड कोएत्जी, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, क्रिस वोक्स, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, उमेश यादव, मुजीब उर रहमान, आदिल राशिद, रस्सी वैन डर डुसेन, जेम्स विंस, सीन एबॉट, जेमी ओवर्टन, डेविड विली, बेन डकेट, मुस्तफिजुर रहमान.
1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस: मोहम्मद नबी, डेनियल सैम्स, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, फिल साल्ट, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, टिम साउदी, वानिंदु हसरंगा, जेसन होल्डर, शेरफेन रदरफोर्ड, झाय रिचर्डसन.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












