IPC Section 19: जानें, क्या होती है आईपीसी की धारा 19?
AajTak
IPC में अपराध (Crime) और सजा (Punishment) के अलावा कई महत्वपूर्ण शब्दों (words) को भी परिभाषित करती है. आईपीसी की धारा 18 भी यही काम करती है, जिसका संबंध न्यायाधीश से है.
भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) यानी IPC अपराध (Crime) और सजा (Punishment) के अलावा कई महत्वपूर्ण शब्दों (words) को भी परिभाषित करती है. आईपीसी की धारा 19 भी यही काम करती है, जिसका संबंध न्यायाधीश से है. आइए जानते हैं कि आईपीसी (IPC) की धारा 19 (Section 19) क्या है?
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.