
IPC Section 168: गैरकानूनी तरीके से कारोबार करने वाले अधिकारी पर लागू होती है ये धारा
AajTak
आईपीसी की धारा 168 (IPC Section 168) में उस लोक सेवक के बारे में बताया गया है, जो अवैध तरीके से किसी कारोबार में शामिल होता है. आइए जानते हैं कि आईपीसी (IPC) की धारा 168 इस संबंध में क्या प्रावधान करती है?
Indian Penal Code: भारतीय दंड संहिता की धाराओं में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों (Officers and employees) से संबंधित कई तरह प्रावधान (Provision) किए गए हैं और उनकी सजा भी बताई गई है. ऐसे ही आईपीसी की धारा 168 (IPC Section 168) में उस लोक सेवक के बारे में बताया गया है, जो अवैध तरीके से किसी कारोबार में शामिल होता है. आइए जानते हैं कि आईपीसी (IPC) की धारा 168 इस संबंध में क्या प्रावधान करती है?
आईपीसी की धारा 168 (Indian Penal Code Section 168) भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 168 (Section 168) में उस लोक सेवक (Public Servant) के बारे में प्रावधान (Provision) किया गया है, जो विधिविरुद्ध (Unlawful) रूप से व्यापार (Trade) में लगता है. IPC की धारा 168 के अनुसार, जो कोई लोक सेवक होते हुए और ऐसे लोक सेवक के नाते इस बात के लिए वैध रूप से आबद्ध (Legally bound) होते हुए कि वह व्यापार में न लगे, यदि वह व्यापार में लगेगा, तो अपराधी (Offender) माना जाएगा.
आसान भाषा में समझाने की कोशिश करें तो यदि कोई भी व्यक्ति जो लोकसेवक यानी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी है और वह लोकसेवक होने के नाते अगर कोई ओर व्यापार करता है, तो उस व्यक्ति पर धारा 168 लागू होगी और इस धारा के अनुसार उसे दंडित किया जाएगा.
सजा का प्रावधान (Punishment provision) ऐसा करने वाला लोक सेवक या सरकारी अफसर दोषी पाए जाने पर एक वर्ष के लिए साधारण कारावास से दंडित होगा. या उस पर जुर्माना किया जाएगा. या फिर उसे दोनों ही प्रकार से दंडित किया जाएगा. यह एक जमानती (Bailable) और गैर-संज्ञेय अपराध (Non-cognizable offenses) है. जिसकी सुनवाई प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट (First Class Magistrate) की जाती है. यह अपराध समझौता योग्य नहीं (Not negotiable) है.
इसे भी पढ़ें--- IPC Section 167: अगर गलत दस्तावेज तैयार करेगा कोई सरकारी अफसर, तो लागू होगी ये धारा
क्या होती है आईपीसी (IPC) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) IPC भारत में यहां के किसी भी नागरिक (Citizen) द्वारा किये गये कुछ अपराधों (certain offenses) की परिभाषा (Definition) और दंड (Punishment) का प्रावधान (Provision) करती है. आपको बता दें कि यह भारत की सेना (Indian Army) पर लागू नहीं होती है. पहले आईपीसी (IPC) जम्मू एवं कश्मीर में भी लागू नहीं होती थी. लेकिन धारा 370 हटने के बाद वहां भी आईपीसी लागू हो गई. इससे पहले वहां रणबीर दंड संहिता (RPC) लागू होती थी.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










