
India vs West Indies T20: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, वेस्टइंडीज दौरे से पहले ही ये धाकड़ खिलाड़ी इंजर्ड
AajTak
IND vs WI T20 Avesh Khan Injury: टीम इंडिया के फैन्स के लिए बैड न्यूज है. वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया में शामिल किए गए तेज गेंदबाज आवेश खान चोटिल हो गए हैं. आवेश खान दलीप ट्रॉफी के मैच के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे.
Team India Cricketer Avesh Khan Injured: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के टी20 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है, लेकिन टीम इंडिया की घोषणा के बाद एक बैड न्यूज आई है.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए पांच मैचों की टी20 सीरीज में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान अब इंजर्ड हो गए हैं. दलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन से खेलने वाले आवेश मैच के पहले दिन रिंकू सिंह से टकरा गए. इसके बाद वह दूसरे दिन वह फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे.
दलीप ट्रॉफी में इन दिनों सेंट्रल जोन और वेस्ट जोन के बीच सेमीफाइनल बेंगलुरु के अलूर में हो रहा है. इस मैच के पहले दिन (5 जुलाई) को फील्डिंग के दौरान आवेश खान रिंकू सिंह से टकरा गए. इससे आवेश खान अपना दायां कंधा इंजर्ड कर बैठे. इसके बाद आवेश पहले दिन मैदान में नजर नहीं आए. आवेश खान ने इंजर्ड होने से पहले मैच में 11 ओवर में 26 रन देकर हेत पटेल का एक विकेट झटका.
आवेश खान की चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में अभी BCCI की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. यदि चोट ज्यादा गंभीर हुई तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दौरे से बाहर भी हो सकते हैं.
आवेश खान का करियर
आवेश खान ने टीम इंडिया की ओर से 5 वनडे खेले हैं. वहीं 15 टी-20 में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं. 37 फर्स्ट क्लास मैचों में आवेश ने 148 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं लिस्ट एक 33 मुकाबलों में उनके नाम 32 विकेट हैं. आवेश ने IPL में अब तक कुल 47 मैच खेले हैं, यहां उनके नाम 55 विकेट हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 की ODI सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से धराशायी हो गई, और सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि यह हार घरेलू मैदान पर, उस विपक्षी के हाथों हुई जिसने इससे पहले भारत में कभी ODI सीरीज नहीं जीती थी. तीसरे मैच में डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की धुआंधार साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी को बेपर्दा कर दिया...

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है. टी20 और वनडे क्रिकेट में उनका कोचिंग रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन उनके नेतृत्व में कमजोर रहा है. आईपीएल में भी गंभीर ने KKR को चैंपियन बनाकर अपनी कोचिंग क्षमता साबित की है.











