
India Vs West Indies ODI Series: वेस्टइंडीज ने दिखाया आइना... वर्ल्ड कप को लेकर भारत को इन 5 मोर्चों पर करनी होंगीं तैयारियां
AajTak
भारतीय टीम को अब वर्ल्ड कप से पहले करीब 9 वनडे मैच ही खेलने हैं. ऐसे में उसके पास तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है. मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया की यह 5 कमियां सामने आई हैं. इन पर टीम को काम करने की बेहद जरूरत है....
India Vs West Indies ODI Series: भारतीय टीम ने इस साल अपने ही घर में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से किया है. भारतीय टीम जब रोहित शर्मा की कप्तानी वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची थी, तब दिग्गजों ने भविष्यवाणी कर दी थी कि टीम इंडिया यह तीन मैचों की वनडे सीरीज आसानी से क्लीन स्वीप से जीत लेगी.
इसका कारण था कि वेस्टइंडीज हाल ही में वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी और इसी कारण उसे बेहद कमजोर आंका जा रहा था. मगर ऐसा हुआ नहीं. वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे मैच में ही भारतीय टीम को आइना दिखा दिया था. इसके बाद क्लीन स्वीप तो दूर की बात है. भारतीय टीम पर सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा था.
इस तरह कमजोर वेस्टइंडीज को हराने में आया पसीना
मगर तीसरे वनडे में 200 रनों से जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. बता दें कि पहले वनडे में भविष्यवाणी के मुताबिक भारतीय टीम ने विंडीज टीम को बुरी तरह धो डाला था. पहले वेस्टइंडीज को 114 रनों पर ढेर किया. इसके बाद 22.5 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया.
इसके बाद दूसरे वनडे मैच से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया. तब ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कमाल संभाली. इसके बाद दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने वापसी की और भारतीय टीम को 181 रनों पर ही ढेर कर दिया. इसके बाद 36.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर मैच भी जीत लिया और सीरीज 1-1 से बराबर की.
From 1-1 to 2-1! 👏 🏆 The smiles say it all! ☺️ ☺️ #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/M3oQLNUOg0

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











