
India Vs West Indies ODI Series: वेस्टइंडीज ने दिखाया आइना... वर्ल्ड कप को लेकर भारत को इन 5 मोर्चों पर करनी होंगीं तैयारियां
AajTak
भारतीय टीम को अब वर्ल्ड कप से पहले करीब 9 वनडे मैच ही खेलने हैं. ऐसे में उसके पास तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है. मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया की यह 5 कमियां सामने आई हैं. इन पर टीम को काम करने की बेहद जरूरत है....
India Vs West Indies ODI Series: भारतीय टीम ने इस साल अपने ही घर में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से किया है. भारतीय टीम जब रोहित शर्मा की कप्तानी वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची थी, तब दिग्गजों ने भविष्यवाणी कर दी थी कि टीम इंडिया यह तीन मैचों की वनडे सीरीज आसानी से क्लीन स्वीप से जीत लेगी.
इसका कारण था कि वेस्टइंडीज हाल ही में वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी और इसी कारण उसे बेहद कमजोर आंका जा रहा था. मगर ऐसा हुआ नहीं. वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे मैच में ही भारतीय टीम को आइना दिखा दिया था. इसके बाद क्लीन स्वीप तो दूर की बात है. भारतीय टीम पर सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा था.
इस तरह कमजोर वेस्टइंडीज को हराने में आया पसीना
मगर तीसरे वनडे में 200 रनों से जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. बता दें कि पहले वनडे में भविष्यवाणी के मुताबिक भारतीय टीम ने विंडीज टीम को बुरी तरह धो डाला था. पहले वेस्टइंडीज को 114 रनों पर ढेर किया. इसके बाद 22.5 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया.
इसके बाद दूसरे वनडे मैच से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया. तब ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कमाल संभाली. इसके बाद दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने वापसी की और भारतीय टीम को 181 रनों पर ही ढेर कर दिया. इसके बाद 36.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर मैच भी जीत लिया और सीरीज 1-1 से बराबर की.
From 1-1 to 2-1! 👏 🏆 The smiles say it all! ☺️ ☺️ #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/M3oQLNUOg0

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












