
India vs West Indies 3rd ODI Score Update: गिल-ईशान-पंड्या और संजू... सभी ने वेस्टइंडीज पर किया हाथ साफ, रिकॉर्ड रनों से हराया
AajTak
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 200 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है. इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से 4 फिफ्टी लगीं. जबकि गेंदबाजी में मुकेश, शार्दुल और कुलदीप ने कमाल दिखाया.
India vs West Indies 3rd ODI Score Update: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में बुरी तरह हराया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 200 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है.
दरअसल, रनों के लिहाज से वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम की वनडे फॉर्मेट में यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले कैरेबियन टीम को 119 रनों से हराया था. यह मुकाबला 27 जुलाई 2022 को पोर्ट ऑफ स्पेन में ही खेला गया था.
वैसे ओवरऑल भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत 224 रनों की है. यह मुकाबला 29 अक्टूबर 2018 को ही मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया था. अब यह जो 200 रनों से हराया है. यह कैरेबियन टीम के खिलाफ भारत की ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी जीत हो गई है.
टीम इंडिया की तरफ से 4 फिफ्टी लगीं
यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला था, क्योंकि इससे पहले सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी. मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 351 रन बनाए. मैच में टीम की तरफ से 4 फिफ्टी लगीं. स्टार ओपनर शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वो शतक से चूक गए. उन्होंने 92 गेंदों पर 85 रन बनाए. संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. जबकि ईशान किशन ने 64 गेंदों पर 77 रन बनाए.
𝗪𝗶𝗻𝗻𝗲𝗿𝘀 𝗔𝗿𝗲 𝗚𝗿𝗶𝗻𝗻𝗲𝗿𝘀! ☺️ Congratulations #TeamIndia on winning the ODI series 🙌 🙌#WIvIND pic.twitter.com/NHRD8k5AGe

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












