
India Vs West Indies 2nd ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 'प्रयोग' करना पड़ा भारी, दूसरे वनडे में औंधे मुंह गिरी टीम इंडिया
AajTak
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में छह विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को रेस्ट दिया था. ऐसे में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी संभाली.
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में छह विकेट से हार का सामना पड़ा. 29 जुलाई (शनिवार) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को महज 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 80 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब वनडे सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा.
शाई होप ने वेस्टइंडीज के लिए किया कमाल
छोटे टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को काइल मेयर्स (36 रन) और ब्रैंडन किंग (15 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर 40 गेंदों पर 53 रन जोड़े. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने मेयर्स को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. शार्दुल ने फिर किंग और एलिक अथानाज (6 रन) को भी आउट करके भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई. कुलदीप यादव ने भी शिमरॉन हेटमायार (9 रन) को बोल्ड करके वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 91 रन कर दिया.
West Indies win the second #WIvIND ODI.#TeamIndia will be aiming to bounce back in the third and final ODI. Scorecard ▶️ https://t.co/hAPUkZJnBR pic.twitter.com/FdRk5avjPL
यहां से लग रहा था कि मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है, लेकिन कप्तान शाई होप और कीसी कार्टी ने शानदार बैटिंग करके मैच को एकतरफा बना दिया. प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए होप ने 80 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें दो चौके और इतने ही सिक्स शामिल थे. वहीं कीसी कार्टी ने चार चौकों की मदद से 65 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए. कार्टी और होप के बीच 91 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस हार के साथ ही भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में लगातार 9 जीत का सिलसिला समाप्त हो गया.
टीम इंडिया को 'प्रयोग' ले डूबा?

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












