
India vs South Africa T20 Series: हुनर से भरी है टीम इंडिया की युवा चुनौती, नजरअंदाज करना मुश्किल
AajTak
भारतीय चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो ऑस्ट्रेलिया सीरीज का भी हिस्सा थे. टी20 स्क्वॉड में रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे होनहार प्लेयर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को तीन टी20, इतने ही वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. दोनों देशों के बीच पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका शुरुआती मैच 10 दिसंबर को डरबन में होना है. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे.
टी20 सीरीज में इन युवाओं पर रहेगी जिम्मेदारी
देखा जाए तो भारतीय चयनकर्ताओं ने टी20 सीरीज के लिए ज्यादातार उन्हीं खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया है, जो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे. टी20 स्क्वॉड में रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे होनहार युवा प्लेयर हैं. इन पांचों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था. अब उनके पास साउथ अफ्रीकी जमीन पर अपनी छाप छोड़ने का मौका है.
Hello 👋 from Durban. Our venue for the 1st T20I against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/9AfZPCChkB
टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम है ये सीरीज
साउथ अफ्रीकी की पिचें तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं, ऐसे में टी20 सीरीज में भारत के युवा बल्लेबाजों की असली परीक्षा होने वाली है. ये देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज पेस और बाउंस से कैसे मुकाबला करते हैं. उधर ये भी देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज अफ्रीकी पिच से किस प्रकार की मदद हासिल कर पाते हैं. अगर युवा खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका में सफलता प्राप्त कर ली, तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें नजरअंदाज करना काफी मुश्किल होगा. नतीजे कुछ भी हों, साउथ अफ्रीका टूर के जरिए उन्हें निखरने का मौका मिलेगा.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












