
India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Match: भारत-पाकिस्तान टी20 मैच पर आतंकी खतरा, ISIS ने दी धमकी! न्यूयॉर्क में जमीन से हवा तक बढ़ाई गई सुरक्षा
AajTak
भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. ऐसी रिपोर्ट हैं कि इस मैच में आतंकी हमला हो सकता है. इसी को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का बयान आया है.
India Vs Pakistan T20 World Cup Match Security: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून हाईप्रोफाइल मुकाबला होना है. इस मैच से से पहले न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में मौजूद नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि इस मैच में आतंकी हमला हो सकता है, इस लेकर सुरक्षाकर्मी संभावित हमले की संभावना को देखते हुए पूरी तैयारी कर रहे हैं. इस मैच में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए व्यापक उपाय कर रहे हैं. इस मैच के लिए पुलिस की मौजूदगी जमीन से लेकर हवा में रहेगी.
दरअसल, रिपोर्टों के मुताबिक ISIS-K ने 'लोन वुल्फ' अटैक की बात कही है. इसमें ISIS की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें स्वतंत्र हमलावरों से मैच में बाधा पहुंचाने को कहा गया है. इस पूरे मामले को लेकर नासाऊ काउंटी के पुलिस कमिश्नर पैट्रिक राइडर ने धमकी की पुष्टि की और सुरक्षा उपायों के बारे में बताया है.
Nassau County International Stadium, New York 📍 5/6 pic.twitter.com/bR79SKmaih
विकिपीडिया के अनुसार, लोन वुल्फ' अटैक एक विशेष प्रकार का सामूहिक हत्याकांड है, जो किसी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर खुद ही प्लानिंग बनाकर किया जाता है.
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने भी भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी सुरक्षा को लेकर कहा वह यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं, ताकि यह मैच सुचारु रूप से हो सके. गवर्नर के कार्यालय के एक बयान के अनुसार, पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. खुफिया जानकारी के अनुसार, वर्तमान में मैच को लेकर कोई सुरक्षा खतरा नहीं है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











