
India vs Pakistan T20 World Cup 2022: 'हमारे यहां चीट डे नहीं होता', भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भिड़ गईं दोनों देश की कंपनियां
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. रविवार को मेलबर्न में के हीरो विराट कोहली रहे. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मैच में नोबॉल विवाद भी हुआ. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय और पाकिस्तानी कंपनी के बीच एक अलग ही जंग चल रही है.
India vs Pakistan T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. रविवार को मेलबर्न में खेले गए मुकाबले को भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत लिया. मैच के हीरो विराट कोहली रहे. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
नोबॉल से लेकर रनआउट और स्टम्प आउट तक मैच में काफी सारे विवाद हुए. इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स और कई दिग्गज अब तक भिड़ रहे हैं. मगर इन सबके बीच भारतीय और पाकिस्तानी कंपनी के बीच एक अलग ही जंग चल रही है.
कोहली ने पाकिस्तान को हार सर्विस की
दरअसल, मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद भारतीय फूड कंपनी जोमेटो ने एक ट्वीट किया. इसमें उसने लिखा, 'डियर पाकिस्तान, हार का एक ऑर्डर? विराट ने आपको सर्विस की.' जोमेटा का यह ट्वीट काफी वायरल हुआ. इस पर पाकिस्तान की भी एक कंपनी ने जवाब दिया. उसने अपने जवाब में उस बेईमानी का जिक्र भी किया, जो कथित तौर पर पाकिस्तानी फैन्स लगा रहे हैं.
पाकिस्तानी कंपनी ने जोमेटो को दिया जवाब
करीम पाकिस्तान कंपनी ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'हमारे यहां चीट डे नहीं होता है.' दुबई बेस्ड इस कंपनी ने वैसे तो चीट डे का जिक्र किया है. इसका मतलब एक तरह का व्रत या डाइट होता है, जिसमें चीट करके खाया जाता है. यानी चोरी छिपे खाया जाता है. मगर पाकिस्तानी कंपनी ने चीट डे के बहाने नोबॉल विवाद को ही लेकर तंज कसा है. इस पर कई तरह के रिएक्शन भी आने लगे है.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












