
India Vs Pakistan ODI World Cup Match Update: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच रखने पर पाकिस्तान की आपत्ति पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी
AajTak
ICC World Cup 2023 India Vs Pakistan Match: क्रिकेट वर्ल्ड 2023 को लेकर ICC ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतिक्षित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. लेकिन, ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान इस स्टेडियम में खेलने को लेकर खौफ में आ गया है. वहीं पाकिस्तान अभी वर्ल्ड कप शेड्यूल को लेकर सरकार की भी मंजूरी लेगा.
India Vs Pakistan Match 15 October 2023 ODI: ICC ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच चर्चित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा. वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत इसी मैदान पर 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी
हालांकि, पाकिस्तान शुरुआत से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने को लेकर खौफ में दिख रहा है. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने तो भारत में वर्ल्ड कप ना खेलने को लेकर गीदड़भभकी दी थी. इसी बीच पाकिस्तान ने वर्ल्ड शेड्यूल को लेकर सरकार से मंजूरी लेने की बात कही है.
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल को लेकर उठी तमाम आपत्तियों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खारिज कर दिया है. ऐसे में पाकिस्तान की इस मामले में भी मुंह की खानी पड़ी है. आईसीसी और बीसीसीआई ने मंगलवार को भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में निर्धारित किया था. यह पहले से ही वर्ल्ड कप शेड्यूल ड्राफ्ट में तय था. पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपनी वेन्यू को बदलवाना चाहता था. वहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों की वेन्यू भी चेंज करने को कहा था, जिसे ICC ने नहीं माना है.
क्लिक करें: भारत-पाकिस्तान के बीच इस साल होंगे 5 महामुकाबले, जानिए कैसे?
क्या अफगानिस्तान से भी डर बैठा पाकिस्तान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












