
India Vs Pakistan Asia Cup 2023: भारत-PAK मैच में लागू हुआ DLS तो कैसे चुना जाएगा विजेता? जानिए समीकरण
AajTak
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबले के दौरान रिजर्व डे में भी बारिश का खलल पड़ा है. पाकिस्तान की पारी में 11 ओवर पूरा होने के बाद बारिश ने दस्तक दे दी. फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि यदि बारिश देर से रुकती है और पाकिस्तान की पारी छोटी कर दी जाती है तो उसे कितना टारगेट मिलेगा.
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. 10 सितंबर को बारिश के चलते खेल रिजर्व डे में चला गया था. अब रिजर्व डे में भी बारिश का खलल देखने को मिला है. पाकिस्तान की पारी में 11 ओवर पूरा होने के बाद बारिश ने दस्तक दे दी. उस समय पाकिस्तान ने दो विकेट पर 44 रन बनाए थे.
अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि यदि बारिश के कारण खेल नहीं होता है, तब क्या होगा? दूसरा ये है कि यदि बारिश देर से रुकती है और पाकिस्तान की पारी छोटी कर दी जाती है तो उसे डकवर्थ एंड लुईस नियम के तहत कितना टारगेट मिलेगा...
UPDATE - Rain stops play! Pakistan 44/2 after 11 overs. Scorecard - https://t.co/Jao6lKkoCx…… #INDvPAK
आपको बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए कम से कम 20-20 ओवरों का खेल होना जरूरी है. यानी मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए पाकिस्तान को मिनिमम 20 ओवर्स खेलने होंगे. भारत तो अपने 50 ओवर्स खेल चुका है, लेकिन पाकिस्तानी पारी के 20 ओवर्स पूरे नहीं हुए हैं.
यदि 20 ओवर्स का खेल कर दिया जाता है तो पाकिस्तान को बाकी के 9 ओवरों में 156 रन बनाने होंगे. वहीं 30 ओवरों का खेल होने पर पाकिस्तान को बाकी के 19 ओवर में 223 रन चाहिए होंगे. ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा काफी मजबूत नजर आ रहा है. पाकिस्तान की पारी के यदि 20 ओवर्स नहींल होते हैं और मुकाबले का नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे.
मैच होने पर पाकिस्तान के लिए संशोधित टारगेट: 20 ओवर- 200 रनों का टारगेट 22 ओवर- 216 रनों का टारगेट 24 ओवर- 230 रनों का टारगेट 26 ओवर- 244 रनों का टारगेट 30 ओवर- 267 रनों का टारगेट

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












