
India vs New Zealand Dharamshala Weather Update: आज नहीं हो पाएगा भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला! धर्मशाला में इंद्रदेव ने डेरा डाला
AajTak
भारतीय टीम आज (22 अक्टूबर) वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना पांचवां मैच खेलने के लिए उतरेगी. यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. मगर इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. जानिए धर्मशाला में कैसा है मौसम का हाल...
India vs New Zealand Dharamshala Weather Update, World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज (22 अक्टूबर) धर्मशाला में अहम मुकाबला खेला जाएगा. यह भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना 5वां मुकाबला होगा, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
इस वर्ल्ड कप में इन दोनों ही टीमों ने अब तक कोई मैच नहीं हारा है. मगर फैन्स के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. दरअसल, धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच पूरा होने की उम्मीद बेहद कम है या फिर कम ओवरों का मैच हो सकता है. इसका कारण बारिश है.
देरी से शुरू हो सकता है मुकाबला
Accuweather के मुताबिक, रविवार को धर्मशाला में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दिन बारिश होने की आशंका 42 प्रतिशत है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवाओं की गति 26 km/h तक रहने का अनुमान है.
फैन्स के लिए बुरी खबर ये भी है कि यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और इसी दौरान बारिश की आशंका सबसे ज्यादा है. धर्मशाला में दोपहर 2 बजे बारिश की आशंका 51 प्रतिशत और 3 बजे 47 प्रतिशत तक है. हालांकि अच्छी बात ये है कि 3 बजे के बाद बारिश की आशंका बेहद कम रह जाएगी. 4 से 6 बजे के बीच बारिश की आशंका करीब 14 प्रतिशत तक रहेगी. इसके बाद ये 2 प्रतिशत तक रह जाएगी. इस लिहाज से मुकाबला देरी से शुरू हो सकता है.
धर्मशाला में रविवार को मौसम का पूर्वानुमान

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.











