
India vs Nepal in Asia Cup 2023: टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत ही बनी कमजोरी! आज तलाशने होंगे इन 2 सवालों के जवाब
AajTak
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का दूसरा मैच आज नेपाल के खिलाफ पल्लेकेल में होगा. टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था. नेपाल के खिलाफ मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत ही कमजोरी बनकर सामने आई थी...
India vs Nepal Match in Asia Cup 2023: माना कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के पहले मुकाबले में ईशान किशन ने मिडिल ऑर्डर में आकर इज्जत रख ली. माना कि हार्दिक पंड्या उनके साथ 138 रन की शानदार साझेदारी कर दबाव उल्टे पाकिस्तान के खेमे पर बढ़ाने का काम बेखौफ करते रहे.
मगर अब भी चिंता की बात ये है कि टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत यानी टॉप-3 बल्लेबाज पहले ही मैच में कमजोरी में तब्दील हुई है. ये वो बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच का नतीजा पलटने का दम रखते हैं. मगर पाकिस्तान की पेस बैटरी ने जिस तरह भारतीय बल्लेबाजी को बिखेर कर रख दिया, वो ना सिर्फ एशिया कप में हौसलों को हिलाती है, बल्कि वर्ल्ड कप की तैयारियों को भी आईना दिखाती है.
कोहली-रोहित और गिल... सब फेल रहे
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 66 रनों पर ही टॉप-4 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4), शुभमन गिल (10) और श्रेयस अय्यर (14) सभी सस्ते में आउट हुए. जब दो विकेट जल्दी गिर गए तब तीसरे नंबर पर आए कोहली और फिर अय्यर को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए थी. मगर ऐसा पाकिस्तान के खिलाफ देखने को नहीं मिला.
एशिया कप में बारिश फिर बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल, जानिए नेपाल से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा
एशिया कप से पहले दिग्गज बल्लेबाजों की पुख्ता तैयारियों के दावे किए जा रहे थे. लेफ्ट आर्म गेंदबाजों को खेलने के नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे थे. बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल तक की बातें हो रही थी. यहां तक कि जब पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का ऐलान हुआ तो उसमें ईशान किशन को नंबर-3 पर तो विराट कोहली को नंबर-4 पर रखा गया.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












