
India vs Australia ODI Record: भारतीय टीम 4 साल बाद घर में वनडे सीरीज हारी, ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में बने ये 6 बड़े रिकॉर्ड
AajTak
भारतीय टीम ने अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी है. तीसरे मैच में टीम इंडिया को 21 रनों से हार मिली. सीरीज में सूर्यकुमार ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है. वो लगातार तीन वनडे मैचों में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
India vs Australia ODI Record: भारतीय टीम ने अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से गंवा दी है. तीसरा मैच बुधवार (22 मार्च) को चेन्नई में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को 21 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस सीरीज में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जिन्हें शायद ही इतिहास में कभी भूला जा सकेगा.
एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव का है, जो लगातार तीन वनडे मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. गोल्डन डक मतलब अपनी ही पहली बॉल पर आउट होना होता है. इस तरह सूर्या पहले भारतीय बन गए हैं, जो लगातार तीन वनडे मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं.
1. लगातार तीन वनडे मैचों में जीरो पर आउट होने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर (1994) अनिल कुंबले (1996) जहीर खान (2003-04) ईशांत शर्मा (2010-11) जसप्रीत बुमराह (2017-2019) सूर्यकुमार यादव (2023)
2. घर में 7 वनडे सीरीज के बाद हारा भारत
अपने घर में लगातार 7 वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम की यह पहली हार है. इससे पहले मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने ही 3-2 से करारी शिकस्त दी थी. इस हार से पहले भी भारतीय टीम ने अपने घर में लगातार 6 वनडे सीरीज जीती थीं. 7वीं सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. अब 8वीं सीरीज में कंगारू टीम ने ही विजयरथ रोका है.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










