
India Today Conclave: चुनावी चंदा कैसे लिया जाए? चिदंबरम ने सुझाए ये 3 ऑप्शन, इलेक्टोरल बॉन्ड को बताया रिश्वत लेने का कानूनी तरीका
AajTak
India Today Conclave 2024: चिदंबरम ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने एक तरह से रिश्वत को कानूनी रूप देने का काम किया है और सत्तारूढ़ पार्टी को इससे सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस दिन इलेक्टोरल बॉन्ड को मंजूरी मिली थी. मैंने उसी दिन कह दिया था कि रिश्वत को कानूनी मंजूरी दी गई है और मैं आज भी अपनी इसी बात पर कायम हूं.
India Today Conclave 2024: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दो दिवसीय कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी शिरकत की. इस दौरान चिदंबरम ने आगामी लोकसभा चुनाव से लेकर इलेक्टोरल बॉन्ड और मोदी सरकार पर खुलकर चर्चा की.
चिदंबरम ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने एक तरह से रिश्वत को कानूनी रूप देने का काम किया है और सत्तारूढ़ पार्टी को इससे सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस दिन इलेक्टोरल बॉन्ड को मंजूरी मिली थी. मैंने उसी दिन कह दिया था कि रिश्वत को कानूनी मंजूरी दी गई है और मैं आज भी अपनी इसी बात पर कायम हूं.
इलेक्टोरल बॉन्ड पर क्या बोले चिदंबरम
ये पूछने पर कि आपकी राय में इलेक्टोरल बॉन्ड की जगह पर किस तरह के सिस्टम को मंजूरी देनी चाहिए? इस पर चिदंबरम ने कहा कि इसके दो-तीन रास्ते है. पहला चुनाव आयोग को ज्यादा से ज्यादा ओपन कैंपेनिंग की मंजूरी देनी चाहिए. लेकिन आयोग ने इस पर बहुत पाबंदियां लगाई हुई हैं. पिछले साल तमिलनाडु चुनाव में हम एक भी रोड शो नहीं कर पाए. अब चुनाव सोशल मीडिया पर ज्यादा लड़ा रहा है, ग्राउंड पर चुनाव कम लड़ा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि दूसरा उपाय ये है कि चुनाव में उम्मीदवारों को बड़ी मात्रा में खर्च करने की मंजूरी दी जाए. 1984 में जब मैंने चुनाव लड़ा था, तब कार को एक दिन किराए पर लेने का किराया 400 से 500 रुपये था. आज के समय में 4000 से 5000 रुपये में एक दिन के लिए कार किराए पर मिलती है. थोड़े-बहुत पैसों से चुनाव नहीं लड़ा जाता. तीसरा तरीका स्टेट फंडिंग का है, इससे सभी राजनीतिक दलों को दिए जाने वाले दान में पारदर्शिता आएगी.
कांग्रेस के पतन पर चिदंबरम ने कहा कि बीजेपी ज्यादा से ज्यादा वोटर्स को लुभाने में कामयाब रही है इस वजह से वह जीती है. लेकिन सवाल ये है कि क्या कांग्रेस वापसी कर पाएगी. मुझे लगता है कि हमें कर्नाटक, तेलंगाना और हरियाणा में पिछली बार की तुलना में अधिक सीटें मिलेगी. लेकिन मैं उत्तर भारत के हिंदी भाषी राज्यों को लेकर कोई अनुमान नहीं लगा सकता.

पाकिस्तान की ओर से बड़ा दावा किया गया है. पाक का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को गाजा शांति समझौता में शामिल होने का न्योता दिया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय कहा कि पाकिस्तान गाजा में शांति और सुरक्षा स्थापित करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. उन्होंने सिंगूर में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी और भ्रामक सामग्री फैलाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

काशी के मणिकर्णिका घाट पर चल रहे विकास कार्य को लेकर मढ़ी तोड़े जाने और मूर्तियों के नुकसान के आरोपों से विवाद खड़ा हो गया है. वायरल तस्वीरों के बाद विपक्ष ने सरकार पर विरासत के विध्वंस का आरोप लगाया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कहा कि कोई मंदिर या मूर्ति नहीं टूटी है. सरकार के मुताबिक मूर्तियां सुरक्षित रखी गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हुगली पहुंचे और सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया. जनसभा में उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी है और इसी दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है. पीएम ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत का जिक्र करते हुए काशी और बंगाल के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की बात कही.









