
India squad for Champions Trophy: रोहित-कोहली टॉप ऑर्डर में, यशस्वी को भी मौका... विकेटकीपर पर सस्पेंस, ऐसी हो सकती चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम
AajTak
India Squad for Champions Trophy 2025 and England Series: चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे सीरीज 2025 के लिए भारतीय टीम कैसी हो सकती है, 15 सदस्यीय वनडे टीम के दावेदार कौन हैं हो सकते हैं. भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम कैसा हो सकता है. आइए नजर डालते हैं.
Team India ODI squad for ICC Champions Trophy 2025, England series: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से खेलनी है, इसके बाद भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को अपना पहला मुकाबला वनडे का खेलेगी. यह माना जा सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ जो खिलाड़ी वनडे में खेलेंगे, वही चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे.
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन 11 तारीख को किया जाएग. इस बारे में सेलेक्शन पैनल को नोटिस भेजा गया है, जिसमें केवल टी20 के बारे में उल्लेख किया गया है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि संभावना है कि वनडे और चैम्पियंस ट्राॅफी के लिए टीमों का चयन भी 11 या 12 तारीख को किया जाएगा. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीमों की घोषणा करने की डेडलाइन 12 जनवरी है.
टीम इंडिया के चैम्पियंस ट्रॉफी में टॉप 4 बल्लेबाज ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर का रहना तय है. पिछले साल वर्ल्ड कप और श्रीलंका में वनडे में केएल राहुल मुख्य विकेटकीपर थे, ऐसे में इस बात की भी संभावना है कि राहुल ही टीम में इस बार दोहरी जिम्मेदारी संभालेंगे. टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के विकल्प की कमी के कारण यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के रूप में एक स्थान मिलने की संभावना है. वहीं श्रेयस अय्यर का हाल में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है.
दूसरे विकेटकीपर की जगह के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन दौड़ में होंगे, क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने हाल के महीनों में 50 ओवरों का क्रिकेट नहीं खेला है. पंत ने श्रीलंका में राहुल की जगह ली थी, लेकिन वह सिर्फ छह रन पर आउट हो गए थे. इस बीच सैमसन ने 2023 में भारत के लिए आखिरी वनडे खेला, जिससे टीम को साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने में मदद मिली, जहां संजू ने अपना पहला शतका ठोका था.
मोहम्मद शमी की वापसी तय ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह की पीठ की समस्या टीम मैनजेमेंट के लिए चिंता का विषय बनी है, ऐसे में भारत के पास अनुभव की कमी के कारण गेंदबाजी के विकल्प कम हैं. ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार मोहम्मद शमी कमबैक कर सकते हैं. 34 वर्षीय शमी नियमित रूप से बंगाल के लिए सभी फॉर्मेट में खेल रहे हैं. शमी 9 जनवरी से विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) नॉकआउट में भी राज्य के लिए खेलते दिखेंगे.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.









