
India's Most Wanted: 6 भाई, 4 बहनें, 3 बच्चे... जानिए, कहां-कहां तक फैला है डॉन दाऊद इब्राहिम का परिवार
AajTak
भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी दाऊद इब्राहिम जितना बड़ा अपराधी है, उतना ही बड़ा उसका कुनबा भी है. तो दाऊद की दूसरी शादी की खबरों के बीच आपको उसके परिवार के बारे में भी बताते हैं, जो तीन देशों में फैला हुआ है.
भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) पिछले 30 वर्षों से सरहद पर छुपकर रह रहा है. 90 के दशक में मुंबई को धमाकों से दहलाने के बाद वो भारत छोड़कर दुबई भाग गया था और कुछ वक्त बाद ही उसने पाकिस्तान में पनाह में ले ली थी. तभी से वो अपने परिवार के साथ वहां रहता है, वो भी भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच. दाऊद जितना बड़ा अपराधी है, उतना ही बड़ा उसका कुनबा भी है. तो दाऊद की दूसरी शादी की खबरों के बीच आपको उसके परिवार के बारे में भी बताते हैं.
67 साल के डॉन ने की दूसरी शादी इससे पहले कि उसके कुनबे के बारे में आपको बताएं, पहले उसकी दूसरी शादी के बारे में भी जान लीजिए. हाल ही में ये खबर सुर्खियों में है कि 67 साल के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर ने दूसरा निकाह कर लिया है. उसे पाकिस्तान ने अपना दामाद बना लिया है. दाऊद ने एक पाकिस्तानी पठान लड़की से दूसरी शादी की है. ये खुलासा खुद दाऊद इब्राहिम के भांजे और हसीना पारकर के बेटे अली शाह ने एनआईए को दिए गए बयान में किया है.
भांजे अली शाह ने पूछताछ में किया खुलासा दाऊद के भांजे और हसीना पारकर के बेटे अली शाह ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसके मामा यानी दाऊद इब्राहिम ने एक पाकिस्तानी पठान लड़की से शादी कर ली है. यह बात उसे खुद उसकी मामी यानी दाऊद इब्राहिम की बीवी महजबीन ने उस वक्त बताई थी, जब वो उनसे दुबई में मिला था. अलीशाह ने एनआईए को पूछताछ में ये भी बताया कि दाऊद इब्राहिम ने अपनी पहली बीवी महज़बीन को तलाक नहीं दिया है. ये सारी खबरें झूठी हैं. लेकिन दाऊद ने दूसरी कर ली है.
काफी बड़ा है दाऊद इब्राहिम का कुनबा अब बात करते हैं दाऊद के परिवार की. 90 के दशक में मुंबई को दहलाना वाले दाऊद इब्राहिम कासकर का जन्म दिसंबर 1955 में महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुआ था. उसके पिता इब्राहिम कासकर महाराष्ट्र पुलिस में कांस्टेबल थे. वो अपने परिवार में अकेला नहीं है. दाऊद इब्राहिम के 7 भाई और 4 बहनें हुआ करती थीं. हुमांयू कासकर डॉन का सबसे छोटा भाई था. जिसकी मौत 6 साल पहले कैंसर से हो गई थी. उसका इलाज पाकिस्तान में ही चल रहा था. हालांकि उसकी ख्वाहिश थी कि उसका इलाज भारत में हो. वो हिंदुस्तान आना चाहता था. मगर ऐसा हो ना सका.
दाऊद के दो भाइयों का मर्डर साल 1981 में दाऊद इब्राहिम के बड़े भाई की मुंबई में पठान गैंग ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. यही वो वारदात थी, जिसके बाद दाऊद इब्राहिम एक डॉन के तौर पर खुलकर सामने आया था. भारत छोड़कर भाग जाने के बाद जब दाऊद पाकिस्तान में बस गया, तब उसके दूसरे भाई नूरा कासकर को अगवा कर लिया गया था. इस काम को सरदार रहमान गैंग ने अंजाम दिया था. उन्होंने नूरा को छोड़ने की एवज में दाऊद इब्राहिम से 200 से ज्यादा करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. लेकिन दाऊद ये फिरौती की रकम नहीं दे पाया था. नतीजा ये हुआ कि साल 2009 में सरदार रहमान गैंग ने नूरा को मौत के घाट उतार दिया था और उसकी लाश कराची में दाऊद के घर भिजवा दी थी.
मुंबई, दुबई और कराची में रहते हैं दाऊद के भाई मारे गए तीन भाईयों के अलावा दाऊद इब्राहिम के तीन भाई और हैं. जिनमें अनीस इब्राहिम, इकबाल कासकर, मुस्तकीम अली कासकर और जैतुन अंतुले शामिल हैं. ये चारों ही मुंबई, दुबई और कराची में अलग-अलग ठिकानों पर रहते हैं. मुंबई में रहने वाले इकबाल कासकर को कुछ समय पहले फिर से गिरफ्तार कर लिया गया था. इससे पहले भी उसे कई बार हिरासत में लिया जा चुका है. उसे एक बिल्डर से रंगदारी मांगने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया था.

कराची के गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में शनिवार रात लगी भीषण आग पर रविवार रात 10 बजे के बाद काबू पा लिया गया है. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस दुखद घटना में एक दमकलकर्मी सहित 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य के बीच 50 से 60 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

दुनिया में युद्ध का शोर बढ़ रहा है और शांति कमजोर पड़ रही है. अमेरिका ईरान को लेकर सख्त है जबकि ग्रीनलैंड को लेकर अपनी ताकत दिखा रहा है. रूस और यूक्रेन की जंग सालों से जारी है और यूरोप में न्यूक्लियर खतरे की बातें हो रही हैं. एशिया में इस्लामिक नाटो का गठन हो रहा है, जो क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए नई चुनौती बन सकता है. ग्रीनलैंड की भू-राजनीति अब वैश्विक शक्ति संघर्ष का केंद्र बन चुकी है जहां अमेरिका, चीन और रूस अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. भारत सहित पूरे विश्व पर इन घटनाओं का गहरा प्रभाव पड़ रहा है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप के आठ देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ये देश ग्रीनलैंड पर अमेरिका के कब्जे की धमकी का विरोध कर रहे हैं. अमेरिका और यूरोप के बीच ग्रीनलैंड को लेकर तनाव बढ़ गया है. मिनियापोलिस में अमेरिकी एजेंट की गोलीबारी के बाद प्रदर्शन जोर पकड़ रहे हैं. सीरिया में अमेरिकी सेना की कार्रवाई में एक प्रमुख आतंकवादी मारा गया. ईरान के सर्वोच्च नेता ने अमेरिका को देश में फैली अशांति का जिम्मेदार बताया. ट्रंप का गाजा पीस प्लान दूसरे चरण में पहुंचा है। जेपी मॉर्गन के सीईओ ने कहा कि उन्हें फेडरल रिजर्व चेयर बनने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला. वेनेजुएला में अमेरिकी सैनिकों पर हमले के खिलाफ क्यूबा में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ.

पूर्वी चीन के जिआंगसू प्रांत के लियानयुंगांग में शुवेई न्यूक्लियर पावर प्लांट के निर्माण की शुरुआत हो गई है, जो चीन की 15वीं पंचवर्षीय योजना के तहत पहली परमाणु परियोजना है. यह दुनिया की पहली परियोजना है जिसमें हुआलोंग वन और हाई टेम्परेचर गैस कूल्ड रिएक्टर को एक साथ जोड़ा गया है, जिससे बिजली के साथ हाई-क्वालिटी स्टीम भी तैयार होगी.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के दबाव के खिलाफ डेनमार्क के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिनमें कोपेनहेगन में अमेरिकी दूतावास तक मार्च भी शामिल रहा. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड मुद्दे पर दबाव बढ़ाते हुए डेनमार्क समेत आठ यूरोपीय देशों से आने वाले सामान पर 1 फरवरी से 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है.








