
INDIA ब्लॉक का हिस्सा बनेगी YSRCP? जगन को सपोर्ट करने पहुंचे अखिलेश-राउत समेत कई विपक्षी नेता
AajTak
जगन मोहन रेड्डी ने एनडीए को याद दिलाया कि उनके पास भी 15 सांसद हैं. बता दें कि राज्य सभा में YSRCP के पास 11 सांसद हैं जबकि लोकसभा में 4 सांसद इस पार्टी के हैं.वहीं, लोकसभा में टीडीपी के सांसदों की संख्या 16 है.
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर राज्य की नवनिर्वाचित सरकार टीडीपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान जगन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू की सरकार के खिलाफ राज्य में हिंसा फैलाने और युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया. उनके इस धरना प्रदर्शन को इंडिया गठबंधन का भी सपोर्ट मिलता दिखा. कई विपक्षी पार्टियों के नेता जगन के इस धरना प्रदर्शन में पहुंचे और केंद्र सरकार पर हमला बोला. इस दौरान जगन की पार्टी को इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनाने की कवायद भी देखने को मिली.
इंडिया गठबंधन के ये नेता पहुंचे जंतर मंतर जगन मोहन के धरना प्रदर्शन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव पहुंचे, जबकि शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी और अरविंद सावंत भी पहुंचे. वहीं, टीएमसी के नजीबुल हक और जेएमएम के विजय हांसदा, आम आदमी पार्टी के नेता राजेंद्र पाल गौतम और AIADMK के नेता थंबी दुराई भी जगन का साथ देने के लिए पहुंचे. इस दौरान तमिलनाडु की VCK पार्टी ने जगन मोहन से इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने की अपील की.
YSRCP के पास हैं 15 सांसद उधर, जगन मोहन रेड्डी ने एनडीए को याद दिलाया कि उनके पास भी 15 सांसद हैं. बता दें कि राज्य सभा में YSRCP के पास 11 सांसद हैं जबकि लोकसभा में 4 सांसद इस पार्टी के हैं.वहीं, लोकसभा में टीडीपी के सांसदों की संख्या 16 है.जगन ने कहा कि ऐसे में याद रखना चाहिए कि हम और टीडीपी बराबर की ताकत रखते हैं.
जगन मोहन ने टीडीपी पर लगाए ये आरोप जंतर मंतर पर पत्रकारों से बात करते हुए जगन मोहन रेड्डी ने कहा, 'राज्य में आज वे सत्ता में हैं. कल तक हम सत्ता में थे. कल फिर हम सत्ता में आ सकते हैं. लेकिन हमने कभी इस तरह के व्यवहार का समर्थन नहीं किया. हमने कभी भी हमलों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के काम को प्रोत्साहित नहीं किया. लेकिन टीडीपी की सरकार बनने के बाद आज आंध्र प्रदेश की स्थिति बिलकुल अलग है.'
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के बटुए में बजट का पैसा, दिल्ली से अमरावती तक और मजबूत हुए चंद्रबाबू नायडू
कहा- 45 दिन में 30 लोगों की हुई हत्या जगन ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि आंध्र प्रदेश में लोकतंत्र कायम है या नहीं. राज्य में नई सरकार के गठन के 45 दिन के अंदर ही 30 से अधिक लोगों की हत्या कर दी गई है. कई संपत्तियों को भी नष्ट कर दिया गया है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश पूरे राज्य में एक लाल किताब प्रदर्शित कर रहे हैं. इस लाल किताब में उन नेताओं के नाम हैं, जिसके खिलाफ वे कार्रवाई और हमला करेंगे. इस तरह के होर्डिंग पूरे राज्य में लगे हैं.'

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










