
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, किसकी होगी वापसी?
AajTak
India Vs Sri Lanka 1st T20 2022 Playing 11 Prediction: भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है, टीम इंडिया को सीरीज से पहले ही दो बड़े झटके लग चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज में पूरी तरह से युवाओं को तरजीह देगी.
भारत और श्रीलंका के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार से लखनऊ में होगी. टीम इंडिया को इस सीरीज के शुरू होने के पहले ही दो बड़े झटके लग चुके हैं. तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज बायो-बबल ब्रेक के तहत टी-20 सीरीज में शामिल नहीं है. ऐसे में आने वाले 3 मुकाबले कई युवा खिलाड़ियों के लिए टीम में अपनी जगह बनाने के लिए भी मौका होगा.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












