
Ind vs SL: बेंगलुरु टेस्ट महज औपचारिकता! आईपीएल पर हैं खिलाड़ियों की नजर, गेंदबाजों पर होगा दारोमदार
AajTak
बेंगलुरु टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों पर खास जिम्मेदारी रहने वाली है. पिंक बॉल से तेज गेंदबाजों को मदद मिलता रहा है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
Ind vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से बेंगलुरु में खेला जाना है. पहले मुकाबले में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में भारत अभी पांचवें स्थान पर है, ऐसे में हरेक मुकाबला रोहित ब्रिगेड के लिए अहम रहने वाला है.
भारत का पलड़ा काफी भारी
श्रीलंका की अपेक्षाकृत कमजोर के चलते दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी है. वैसे भी, पहले मुकाबले को तीन दिनों के अंदर गंवा देने के बाद श्रीलंकाई टीम का आत्मविश्वास और गिर चुका है. कहने को बेंगलुरु टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए महज औपचारिकता भर है. यह दूसरा मुकाबला भी तीन दिनों के अंदर खत्म हो जाए, तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.
टीम इंडिया के खिलाड़ी भी दूसरे टेस्ट मैच को जल्द से निपटाने की कोशिश करेंगे क्योंकि आगामी आईपीएल सीजन पर खिलाड़ियों का ध्यान है. मुकाबला तीन दिनों में समाप्त होने पर भारतीय खिलाड़ी 15 मार्च तक अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ पाने में कामयाब हो सकते हैं. आईपीएल 2022 में कुल दस टीमें भाग लेने जा रही हैं, ऐसे में यह सीजन काफी लंबा रहना वाला है.
बॉलर्स पर रहेगी जिम्मेदारी
बेंगलुरु में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों पर खास जिम्मेदारी रहने वाली है. पिंक बॉल से तेज गेंदबाजों को मदद मिलता रहा है, ऐसे में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे बॉलर्स पर जिम्मेदारी काफी बढ़ जाएगी. शमी और बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में भी बढ़िया प्रदर्शन किया था. तेज गेंदबाजों के अलावा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पिंक बॉल टेस्ट होने के बावजूद घातक साबित हो सकते हैं. दोनों स्पिनर्स ने मिलकर मोहाली टेस्ट मैच में 15 विकेट चटकाए थे.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












