
IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हुए कप्तान गिल! ODI सीरीज में भी खेलना मुश्किल
AajTak
शुभमन गिल गर्दन की गंभीर चोट के कारण गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल है. उनकी जगह ऋषभ पंत भारत की कप्तानी करते दिख सकते हैं. वहीं, साई सुदर्शन प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं.
गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. यही नहीं सूत्रों की मानें तो गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचौं की वनडे सीरीज भी मिस कर सकते हैं. बता दें कि कोलकाता टेस्ट के दौरान गिल की गर्दन में चोट लगी थी.
गर्दन में लगी है गिल को चोट
गिल को कोलकाता में पहले टेस्ट की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय गर्दन में चोट लगी थी. वह दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरे और न ही 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए. नतीजा ये हुआ की टीम इंडिया 30 रन से कोलकाता टेस्ट हार गया था.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल को गर्दन की कौन सी दिक्कत हुई, जिसकी वजह से छोड़ना पड़ा मैदान, BCCI ने बताई हर डिटेल
हालांकि, गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह टीम के साथ गुवाहाटी भी पहुंचे. चर्चा थी की गिल दूसरे टेस्ट में खेलने की जिद पर अड़े हैं. लेकिन फिलहाल माना जा रहा है कि वो इस टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. वहीं, 30 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में भी वो बाहर ही बैठ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को दोहरी मार, गुवाहाटी टेस्ट से बाहर होंगे साइमन हार्मर? मार्को जानसेन भी चोटिल... जानें पूरा मामला

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












