
Ind Vs Sa: कोहली की वनडे कप्तानी, रहाणे की जगह! चयनकर्ता लेंगे मिशन अफ्रीका के लिए कड़ा फैसला
AajTak
टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान मंगलवार को हो सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि चयनकर्ता इस बार कई कड़े फैसले ले सकते हैं.
न्यूजीलैंड को मात देने के बाद भारतीय टीम अब मिशन अफ्रीका के लिए तैयार होगी. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण ये दौरा कुछ वक्त के लिए टला और थोड़ा छोटा भी हुआ. लेकिन अब 26 दिसंबर से भारत को अपना पहला मुकाबला खेलना है. माना जा रहा है कि मंगलवार देर शाम तक इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉडल का ऐलान हो सकता है. भारत को इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलने हैं, ऐसे में टीम चयन में कुछ चौंकाने वाले नाम देखने को मिल सकते हैं. सबसे अहम ये है कि विराट कोहली की वनडे कप्तानी को लेकर भी चयनकर्ता सख्त फैसला ले सकते हैं. विराट कोहली से ली जाएगी वनडे की कप्तानी? टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी कप्तानी छोड़ दी, रोहित शर्मा को अब कमान दी गई है. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि टी-20 के बाद वनडे फॉर्मेट में भी विराट कोहली को लेकर चयनकर्ता फैसला ले सकते हैं. विराट की अगुवाई में टीम का रिकॉर्ड भले ही बेहतर रहा हो, लेकिन कोई बड़ा टूर्नामेंट टीम नहीं जीत पाई है. ऐसे में विराट कोहली सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते दिखाई देंगे. हालांकि, क्योंकि वनडे मुकाबले टेस्ट सीरीज के बाद होने हैं, ऐसे में चयनकर्ता अभी सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का भी ऐलान कर सकते हैं.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












