
IND Vs PAK, Rashid Latif: 'रातोरात नहीं हुआ पाकिस्तान क्रिकेट का पतन...', भारत से हार के बाद राशिद लतीफ ने खोली पोल
AajTak
रविवार को दुबई में खेले गए महामुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी. मैच में विराट कोहली का बल्ला जमकर चला. उन्होंने 111 गेंदों पर शतक जमाया. मुकाबले में करारी हार के बाद पाकिस्तानी पूर्व दिग्गजों ने अपनी टीम और क्रिकेट बोर्ड को जमकर कोसा.
IND Vs PAK, Rashid Latif Slams Pakistan Cricket Board: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के तहत रविवार (23 फरवरी) को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया. मैच में पाकिस्तान ने 242 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
मैच में विराट कोहली का बल्ला जमकर चला. उन्होंने 111 गेंदों पर शतक जमाया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके जमाए. कोहली ने वनडे क्रिकेट में 15 महीने बाद यह शतक लगाया है. मुकाबले में करारी हार के बाद पाकिस्तानी पूर्व दिग्गजों ने अपनी टीम और क्रिकेट बोर्ड को जमकर कोसा.
इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज राशिद लतीफ ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की जमकर आलोचना की. साथ ही बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट का पतन रातोरात नहीं हुआ है. बल्कि इसे राजनीतिक लोगों ने धीरे-धीरे काफी पहले से खोखला करना शुरू कर दिया था.
'खिलाड़ियों को धन की जरूरत होती है'
राशिद लतीफ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान क्रिकेट रातों-रात पतन के कगार पर नहीं पहुंचा. इसमें सरकार और पूर्व दिग्गजों की अहम भूमिका थी. हर कोई अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है, चाहे वह नजम सेठी हों या एहसान मनी, जका अशरफ हों या मोहसिन नकवी.
उन्होंने कहा कि सभी चेयरमैनों ने आते ही अपनी-अपनी सोच के अनुसार दिग्गजों को अपने पास रखा और क्रिकेट को उनके हाथों में सौंप दिया. यहीं से हमारे क्रिकेट का पतन शुरू हुआ. फ्रेंचाइजी क्रिकेट ने यह सब किया है. जो लोग इस PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) को चला रहे हैं वे पेशेवर नहीं हैं और 10 साल से अपनी जगह बचाने के लिए एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.









