
IND vs PAK Asia Cup 2025: गुजरात के आगे नतमस्तक पाकिस्तान! हार्दिक पंड्या ने की शुरुआत तो 'बापू' अक्षर पटेल ने तोड़ दी कमर
AajTak
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के मुकाबले में भारतीय टीम में शामिल गुजराती खिलाड़ियों ने जलवा काटा. कुल मिलाकर जब-जब पाकिस्तानी टीम के विकेट गिरे, गुजराती खिलाड़ी कहीं ना कहीं उसमें शामिल रहे. आइए समझ लेते हैं.
पहले हार्दिक पंड्या, फिर जसप्रीत बुमराह और उसके बाद अक्षर पटेल... पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में हुए एशिया कप के मुकाबले में कुल मिलाकर इन गेंदबाजों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ी. इन सभी ने भारत को शुरुआती 4 सफलताएं दिलाईं. ये सभी गुजरात के रहने वाले हैं.
कुल मिलाकर पाकिस्तानी टीम के बैटर्स की हवा निकालने वाले गुजरात में जन्मे खिलाड़ी रहे. पाकिस्तानी टीम ने भारत के खिलाफ 127/9 का स्कोर बनाया.पाकिस्तान के जो 9 विकेट गिरे, उनमें 7 विकेट में किसी ना किसी तरह गुजरात में जन्मे खिलाड़ियों का जलवा रहा.
भारतीय टीम को पहली सफलता हार्दिक पंड्या ने दिलाई. उनका जन्म चोरयासी (गुजरात) में 11 अक्टूबर 1993 को हुआ. भारत को दूसरी सफलता दिलाने वाले जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ.
वहीं अक्षर पटेल 20 जनवरी 1994 को आणंद में जन्मे. कुल मिलाकर पाकिस्तानी टीम के दुबई में जितने विकेट गिरे, उनमें ज्यादातर मौकों पर गुजरात के ये खिलाड़ी शामिल रहे. हार्दिक को मैच में 1, बुमराह-अक्षर को 2-2 सफलताएं भी मिलीं.
Aapka Mother of all Rivalries mein 𝘏𝘈𝘙𝘋𝘐𝘒 swaagat 😉 Watch #INDvPAK LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/AEQE0TLQju
कैसे गुजराती खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को निपटाया? पाकिस्तान को पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने सैम अयूब (0) का विकेट चटकाया, बुमराह ने उनका आसान सा कैच लपका. इसके बाद अगले ही ओवर में बुमराह ने पाकिस्तान को दूसरा झटका मोहम्मद हारिस (3) के रूप में दिया और कैच लपकने वाले हार्दिक पंड्या थे, इस तरह पाकिस्तानी टीम के 6 रन के स्कोर पर 2 विकेट धड़ाम हो गए.













