
IND Vs PAK Asia Cup 2023: टीम इंडिया आज पाकिस्तान पर कड़ेगी तगड़ा प्रहार, रोहित-विराट के बल्ले से होगी रिकॉर्ड्स की बरसात
AajTak
भारत और पाकिस्तान के बीच आज पल्लेकेल में ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे. दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के पास कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका रहेगा.
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. दोनों टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला आज (2 सितंबर) पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा के कंधों पर टीम इंडिया की जिम्मेदारी होगी, वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे.
यह मैच आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए ड्रेस रिहर्सल की तरह रहेगा, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का सामना हारिस रऊफ और शाहीन शाह आफरीदी की अगुवाई वाली पाकिस्तान के धुरंधर तेज आक्रमण से होगा. एशिया कप 50 ओवरों के प्रारूप में हो रहा है जो अक्टूबर नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप में भाग ले रही टीमों की तैयारी के लिए अहम है.
Lights 💡 Camera 📸 Action ⏳ Have a look at #TeamIndia's fun-filled Headshots session ahead of #AsiaCup2023 😃🔽
भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को आज भी पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान हारिस रऊफ की गेंद पर विराट कोहली का शानदार शॉट याद होगा. वहीं, पाकिस्तानी फैन्स भी वो वाकया नहीं भूले होंगे, जब शाहीन आफरीदी की तेज रफ्तार गेंदों का सामना करने में नाकाम रहे रोहित एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे. इस तरह के प्रदर्शन ही खिलाड़ियों को लीजेंड बनाते हैं और एशिया कप में दोनों टीमों के सितारों के पास अपने-अपने देश में लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने का एक और मौका होगा.
रोहित के पास रैना को पछाड़ने का मौका
भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे. दोनों ही स्टार खिलाड़ियों के पास कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका रहेगा. यदि रोहित इस मैच में दो छक्के लगाते हैं तो वह एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित इस मामले में सुरेश रैना को पछाड़ देंगे, जिन्होंने 18 छक्के जड़े थे. यही नहीं रोहित एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के अर्धशतकों के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुंच सकते हैं. तेंदुलकर फिलहाल एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक (7) लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










