
IND Vs NZ, Bengaluru Weather Forecast: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में बारिश बिगाड़ेगी खेल... जानिए कितने दिन बरसेंगे इंद्रदेव
AajTak
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से बेंगलुरु में खेला जाएगा. मगर इस टेस्ट से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक निराशा वाली खबर सामने आ रही है. यह मौसम को लेकर है. दरअसल, टेस्ट मैच के दौरान इंद्रदेव जमकर बरस सकते हैं. आइए जानते हैं मौसम का हाल...
India Vs New Zealand, Bengaluru Weather Forecast: भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला मैच कल (16 अक्टूबर) से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला सुबह 9.30 से शुरू होगा.
मगर इस टेस्ट से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक निराशा वाली खबर सामने आ रही है. यह मौसम को लेकर है. दरअसल, टेस्ट मैच के दौरान इंद्रदेव जमकर बरस सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो मैच का नतीजा निकलना मुश्किल होगा. फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि क्या टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन बारिश की आशंका है? आइए जानते हैं इसी सवाल का जवाब...
बुधवार को बेंगलुरु में मौसम का मिजाज
Accuweather.com के मुताबिक बेंगलुरु में बुधवार (16 अक्टूबर) को बारिश की आशंका 41 प्रतिशत तक रहेगी. इस दिन अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. हवाओं की गति 32 km/h तक रहेगी.
यदि Accuweather की मानें तो मैच के तीसरे दिन यानी 18 अक्टूबर को सबसे ज्यादा बारिश होने की आशंका है. इस दिन 67 प्रतिशत तक बारिश की आशंका जताई गई है. जबकि मैच के बाकी दिन बारिश की आशंका 40 प्रतिशत तक या इससे कम की ही रहेगी. यह एक राहत वाली बात है. ऐसे में खेल पूरा होने की संभावना काफी हद तक रहेगी.
बेंगलुरु में 16 से 20 अक्टूबर तक बारिश का हाल

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












