
IND vs ENG Virat Kohli: विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच, केविन पीटरसन के पोस्ट पर किया रिएक्ट
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला नहीं चला. कोहली महज 17 रन बनाकर तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली की गेंद पर पवेलिन चलते बने.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कोहली महज 17 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली को रीस टॉप्ली ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. खराब फॉर्म के बाबवजूद दुनिया भर के स्टार प्लेयर्स विराट के सपोर्ट में उतर आए हैं.
विराट कोहली को अब सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का समर्थन मिला है, जिन्होंने हाल ही में अपना सातवां विंबलडन खिताब जीता था. जोकोविच को पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन का वह पोस्ट पसंद आया, जिसमें उन्होंने शनिवार को विराट कोहली का सपोर्ट करते हुए उनकी जमकर तारीफ की थी.
पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'आपके करियर के दौरान कुछ सर्वश्रेष्ठ रहे हैं जिन्होंने यह खेल खेला है, केवल काश वे वही कर पाते जो आपने अब तक हासिल किया है. गर्व करें, लंबा खेलें और जीवन का आनंद लें. वहां सिर्फ क्रिकेट के बॉयोबबल से कहीं अधिक है.'
बाबर ने भी किया था सपोर्ट
उधर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी कोहली का सपोर्ट करते हुए कहा था, 'एक खिलाड़ी के रूप में मुझे पता है कि आप इस तरह के दौर से गुजर सकते हैं. मैं यह भी जानता हूं कि एक खिलाड़ी ऐसे समय में किस दौर से गुजरता है. ऐसे समय में आपको सहारे की जरूरत होती है. मैंने सिर्फ यह सोचकर ट्वीट किया कि यह बस कुछ सपोर्ट देगा. वह बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैंऔर उन्हें पता है कि इन परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलना है.'
विंडीज दौरे से मिला है आराम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











