
IND vs ENG Test: भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच आज से, एजबेस्टन में इंडिया का 'डरावना' रिकॉर्ड, 55 साल में मिलेगी पहली जीत?
AajTak
इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पिछले साल खेली गई थी. तब कोरोना के चलते पांचवां टेस्ट नहीं हो सका था, जो अब खेला जाएगा. सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है...
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से पांचवां टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. दरअसल, इंडिया और इंग्लैंड के बीच पिछले साल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. तब कोरोना मामलों के चलते पांचवां टेस्ट नहीं हो सका था, जो अब खेला जाएगा. फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बना रखी है.
एजबेस्टन में टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल आने वाली है, क्योंकि इस स्टेडियम में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड अब तक सबसे खराब रहा है. इस स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले, जिसमें एक में भी जीत हासिल नहीं हो सकी.
टीम इंडिया ने एजबेस्टन में पहला टेस्ट 1967 में खेला भारतीय टीम ने एजबेस्टन में पहला टेस्ट मैच जुलाई 1967 में खेला था, जिसमें 132 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. तब से अब तक 55 सालों में टीम इंडिया ने इस मैदान पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. हालांकि एक बार टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में जरूर कामयाबी मिली थी. यह ड्रॉ टेस्ट मैच 1986 में खेला गया था.
एजबेस्टन में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड
कोहली की कप्तानी में शुरू की थी टेस्ट सीरीज
पिछले साल टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज किया था. शुरुआती 4 मैचों में भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त बनाई. पांचवां टेस्ट कोविड के कारण टल गया. इसके बाद इसी साल यानी 2022 के शुरुआत में कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. उनके बाद रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












