
IND vs ENG Series: पहले टी20 मैच में नहीं खेलेंगे कोहली, पंत और बुमराह, जानिए क्या है मामला?
AajTak
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट मैच एक जुलाई से होगा, जबकि पहला टी20 मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाएगा...
टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां रोहित शर्मा की कप्तानी में एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. रोहित कोरोना संक्रमित होने के चलते टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. मगर उससे बड़ी खबर यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल होगा.
पहले टी20 मैच में विराट कोहली, विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा समेत कई प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है. यदि रोहित फिट होकर टेस्ट मैच खेलते हैं, तो वह भी पहले टी20 मैच से बाहर बैठ सकते हैं.
एक टेस्ट के बाद टी20 मैचों की सीरीज होगी
दरअसल, टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह मैच पांच दिन चलेगा, जो पांच जुलाई को खत्म होगा. इसके एक दिन बाद यानी 7 जुलाई को टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में कोहली, पंत, बुमराह समेत बाकी प्लेयर्स पांच दिन टेस्ट खेलकर थके होंगे. इस वजह से उन्हें आराम दिया जा सकता है.
अब सवाल है कि यदि इन बड़े प्लेयर्स को आराम दिया जाएगा, तो फिर किस तरह की भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ जंग के लिए मैदान में उतरेगी? BCCI के सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से बताया कि पहले टी20 मैच में वही भारतीय टीम उतारी जाएगी, जिसने आयरलैंड को उसी के घर में 2-0 से हराया है. आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी संभाली थी.
पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे दिग्गज खिलाड़ी

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












