
IND vs ENG Match Highlights: 13 महीनों का इंतजार खत्म... वनडे में मिली जीत, वर्ल्ड कप के बाद घर में भारतीय टीम का जलवा
AajTak
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार आगाज किया. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में ही 4 विकेट से जीत लिया.
IND vs ENG 1st ODI Match Highlights: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 13 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वनडे क्रिकेट में जीत नसीब हो ही गई. टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेल रही है. इसका पहला मुकाबला गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को भारतीय टीम ने 38.4 ओवर में ही 4 विकेट से जीत लिया.
यह वनडे फॉर्मेट में 13 महीने बाद भारतीय टीम की पहली जीत है. दरअसल, भारतीय टीम ने आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका दौरे पर दिसंबर 2023 में जीता था. इसके बाद 2024 में भारतीय टीम ने सिर्फ 3 ही वनडे मैच खेले थे.
पिछले साल एक भी वनडे नहीं जीता था
यह तीनों वनडे मैच श्रीलंका दौरे पर खेले गए थे. जिसमें भारतीय टीम को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. एक मैच टाई रहा था. यह एक शर्मनाक रिकॉर्ड था, क्योंकि 45 साल बाद भारतीय टीम किसी एक कैलेंडर ईयर में एक भी वनडे मैच नहीं जीत सकी.
मगर अब इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने इस साल 2025 का अपना पहला वनडे मैच खेला, जिसमें शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपने घर में पहला वनडे मैच खेल रही थी. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद अब अपने घर में वनडे मैच खेला, जिसमें जीत दर्ज की है.
नागपुर में गिल-श्रेयस-अक्षर ने खेली शानदार पारी

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...









