
IND vs Eng 4th Test Day 3 Live Score: अश्विन ने दिलाई टीम इंडिया को बड़ी सफलता... जो रूट पवेलियन लौटे
AajTak
IND vs Eng 4th Test Day 3 Live Score: रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच जारी है. आज मुकाबले का तीसरा दिन है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी थी. तीसरे दिन के खेल से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
IND vs ENG 4th Test day 3 live Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जा रहा है. आज (25 फरवरी) मुकाबले का तीसरा दिन है. इंग्लैंड टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही हैं. इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 60 रन से ज्यादा हो चुका है. जैक क्राउली और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं.
बता दें कि पहली पारी में भारतीय टीम ने 307 रन बनाए. ध्रुव जुरेल ने भारत की ओर से 90 रनों की शानदार पारी खेली. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की लीड मिली. इंग्लैंड की पहली पारी 353 रनों पर सिमटी थी.
दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम का स्कोर बोर्ड
भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा रहे, जो महज 2 रनों पर विकेट के पीछे जेम्स एंडरसन की गेंद पर बेन फोक्स को कैच थमा बैठे. इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की. गिल जम चुके थे और लग रहा था वह बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन शोएब बशीर की एक गेंद को पढ़ नहीं पाए और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट होना पड़ा. बशीर ने इसके बाद रजत पाटीदार और रवींद्र जडेजा को भी सस्ते में आउट कर दिया.
बशीर ने फिर यशस्वी जायसवाल को एक नीची रहती गेंद पर बोल्ड कर दिया, जो शतक के करीब पहुंच चुके थे. यशस्वी ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. यशस्वी के बाद सरफराज खान और रविचंद्रन अश्विन भी चलते बने. दोनों खिलाड़ियों को टॉम हार्टले ने आउट किया. 177 रनों पर सातवां विकेट गिरने के बाद ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने 76 रनों की साझेदारी करके भारत को संभाला.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












