
IND vs ENG 3rd ODI: मोहम्मद सिराज की बाउंसर पर चित हुए जोस बटलर, दो बार बदलना पड़ा हेलमेट
AajTak
तेज गेंदाबाज मोहम्मद सिराज को जसप्रीत बुमराह की जगह तीसरा वनडे खेलने का मौका मिला है. सिराज ने अंग्रेज कप्तान जोस बटलर को शार्ट पिच गेंदों पर काफी परेशान किया.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर है. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि मुकाबले की विजेता टीम वनडे सीरीज पर कब्जा कर लेगी. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जलवा देखने को मिला है. सिराज ने अपनी खतरनाक गेंदों से अंग्रेज बल्लेबाजों को काफी परेशान किया.
लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें
दो मौकों पर किया बटलर को परेशान
सिराज के तो एक ओवर में दो बार बॉल अंग्रेज कप्तान जोस बटलर के हेलमेट पर जा लगी. यह वाकया पारी के 19वें ओवर की दूसरी एवं पांचवीं गेंद पर घटा. साथ ही इसके चलते खेल भी रुका रहा. बटलर भाग्यशाली रहे कि उन्हें कुछ हुआ नहीं और उन्होंने बैटिंग करना जारी रखा. हालांकि दोनों ही मौकों पर ही बटलर को हेलमेट जरूर बदलना पड़ा.
एक ओवर में लिए दो विकेट
मोहम्मद सिराज को इस मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. बुमराह पीठ में जकड़न के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. सिराज ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए सिराज ने मैच के दूसरे ही ओवर में दो विकेट चटका दिए. मोहम्मद सिराज ने पहले जॉनी बेयरस्टो और फिर जो रूट को चलता कर दिया, बेयरस्टो का कैच श्रेयस अय्यर और रूट का कैच रोहित शर्मा ने लपका. दोनों ही खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल पाए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











