
IND vs ENG 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ मचाया गदर, वाइजैग टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
AajTak
भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग टेस्ट मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की है. यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट मैच के शुरुआती दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. यशस्वी ने 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम (वाइजैग) के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले दिन (2 फरवरी) भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल का जलवा देखने को मिला. यशस्वी पहले दिन के खेल के बाद 179 रन बनाकर नाबाद लौटे. यशस्वी ने इस पारी में 257 गेंदों का सामना किया है और 17 चौके के अलावा 5 सिक्स लगाया है. यशस्वी की इस दमदार पारी के दम पर भारत ने पहले दिन छह विकेट पर 336 रन बना डाले. यशस्वी के साथ आर. अश्विन 5 रन बनाकर नाबाद रहे.
यशस्वी ने 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
22 साल के यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट मैच के शुरुआती दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी ने बुद्धि कुंदरन का 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. कुंदरन साल 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के पहले दिन 170 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. कुंदरन ने फिर अगले दिन 22 रन और जोड़े थे. आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग किसी टीम के खिलाफ शुरुआती दिन के खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. सहवाग साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच के शुरुआती दिन 228 रन पर नाबाद लौटे थे.
Stumps on Day 1 of the 2nd Test. Yashasvi Jaiswal batting beautifully on 179* Scorecard - https://t.co/X85JZGt0EV #INDvENG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XlRqDI8Sgt
यशस्वी जायसवाल अब इंग्लैंड के खिलाफ एक दिन के खेल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में भी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए. गावस्कर ने साल 1979 में ओवल टेस्ट मैच के दौरान एक दिन के खेल में 179 रन बना दिए थे. करुण नायर इस मामले में टॉप पर हैं. करुण ने 2016 में चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान एक दिन के खेल में 232 रन बना डाले थे.
टेस्ट मैच के पहले दिन सर्वाधिक रन (भारतीय बल्लेबाज) 228 वीरेंद्र सहवाग बनाम पाकिस्तान, मुल्तान 2004 195 वीरेंद्र सहवाग बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 2003 192 वसीम जाफर बनाम पाकिस्तान, कोलकाता 2007 190 शिखर धवन बनाम श्रीलंका, गॉल 2017 180 वीरेंद्र सहवाग बनाम वेस्टइंडीज, ग्रोस आइलेट 2006 179 यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड, वाइजैग 2024

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.









