
Ind Vs Eng 2nd ODI: रोहित शर्मा की दमदार कप्तानी, बॉलिंग चेंज का ऐसा जाल बुना बच नहीं पाए अंग्रेज
AajTak
रोहित शर्मा एक बार फिर पूरे एक्शन में दिखे. दूसरे वनडे में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बॉलिंग का फैसला लिया, फिर फील्डिंग के दौरान उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए जो हिट साबित हुए.
इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में गुरुवार (14 जुलाई) को भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज़ का तीसरा वनडे मैच खेला गया. कप्तान रोहित शर्मा ने यहां टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया और टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सिर्फ 247 पर रोक दिया. रोहित शर्मा इस दौरान पूरे एक्शन में नज़र आए, फील्ड पर उनकी कप्तानी और फैसलों ने इंग्लैंड को पूरी तरह से धराशायी कर दिया.
दूसरे वनडे की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करेंबॉलिंग चेंज से फेल हुआ इंग्लैंड का प्लान कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की बॉलिंग जोड़ी से शुरुआत की. लेकिन रोहित ने यहां एक फैसला अच्छा किया और बॉलर्स से छोटे-छोटे स्पेल डलवाए. यही वजह रही कि नौवें ओवर में जैसे ही हार्दिक पंड्या बॉलिंग करने आए उन्हें जेसन रॉय का विकेट मिल गया. इसके बाद रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को अटैक पर लगाया और उन्हें खुली छूट दी. यही वजह रही जब बेन स्टोक्स ने युजवेंद्र चहल पर अटैक शुरू किया उसके बाद भी रोहित पीछे नहीं हटे. बाद में युजवेंद्र चहल ने ही बेन स्टोक्स का विकेट लिया. युजवेंद्र चहल ने अपने तीन-चार ओवर में ही बड़े विकेट ले लिए थे. युजवेंद्र ने जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और बेन स्टोक्स का विकेट लिया. इस दौरान युजवेंद्र चहल के एंड भी बदले गए, ताकि वह आसानी से पिच का फायदा उठा सकें.
बल्ले से फेल हुए रोहित शर्मा
दूसरे वनडे में रोहित शर्मा भले ही कप्तानी में हिट साबित हुए हों, लेकिन बल्ले से फेल हो गए. दस बॉल खेलने के बाद भी रोहित शर्मा अपना खाता नहीं खोल पाए और LBW आउट हो गए. रोहित ने अंपायर के फैसले के बाद रिव्यू लिया था लेकिन वह आउट ही निकले. आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने इसी साल टीम इंडिया की फुल टाइम कप्तानी संभाली है. वह अब टी-20, टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने हाल ही में लगातार 19 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












