
IND vs ENG 2nd ODI: 'मुझे समझ में नहीं आता भाई...', विराट कोहली की फॉर्म पर हुआ सवाल तो बोले रोहित शर्मा
AajTak
लॉर्ड्स वनडे में इंग्लेैंड ने टीम इंडिया को 100 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी. रोहित शर्मा और ऋषभ पंत खाता भी नहीं खोल सके. विराट कोहली ने सिर्फ 16 रन बनाए...
IND vs ENG 2nd ODI: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ढाई साल से ज्यादा समय से बड़े स्कोर के लिए तरस रहे हैं. अब हालत यह है कि कोहली 20-30 रन बनाने के लिए भी स्ट्रलग कर रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर भी कोहली के साथ ऐसा ही चल रहा है, मगर इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने उनका सपोर्ट किया है.
रोहित ने कोहली का सपोर्ट करते हुए कहा कि फॉर्म तो सभी खिलाड़ियों की ऊपर-नीचे होता रहता है, लेकिन कोहली ने करियर में इतने रन और शतक बनाए हैं. उनमें क्वालिटी है. बड़े प्लेयर को फॉर्म में लौटने के लिए एक या दो पारी अच्छी चाहिए.
'कोहली पर बात क्यों हो रही, मुझे समझ नहीं आता'
Rohit Sharma again backed Virat Kohli. Great gesture by Skipper. pic.twitter.com/C8HEYnajgj
रोहित ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा है कि फॉर्म ऊपर-नीचे जाता रहता है. यह जीवन का ही हिस्सा है. सभी खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है. ऐसे जो प्लेयर इतने साल खेले हैं. इतने रन बनाए हैं. इतने सारे मैच जिताए हों. उनको एक या दो पारी की जरूरत होती है बस. यह मेरा मानना है, बाकियों का भी यही मानना होगा.'
लॉर्ड्स वनडे हारने के बाद रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि इस समय कोहली को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इस पर रोहित ने तपाक से पूछा कि क्यों हो रही है? मुझे समझ में नहीं आता भाई. इसके बाद रोहित ने जवाब देते हुए कहा, 'इतने साल से खेल रहे हैं. कितने सारे मैच खेले हैं. इतने बढ़िया बल्लेबाज हैं, तो उनको आश्वासन की जरूरत नहीं है.'

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












