
IND vs ENG 1st Test 2025: ध्रुव जुरेल या ऋषभ पंत या फिर दोनों... टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौका? कप्तान गिल के सामने ये है चुनौती
AajTak
20 जून से इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर खूब चर्चा हो रही है. ध्रुव जुरेल को लेकर भी बहस तेज है कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा.
20 जून से इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर खूब चर्चा हो रही है. ध्रुव जुरेल को लेकर भी बहस तेज है कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. ध्रुव जुरेल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिनकी तकनीक लाजवाब है और उनके पास भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी काबिलियत है. लेकिन शुभमन गिल उन्हें पंत के साथ टीम में कैसे फिट कर सकते हैं?
हाल ही में समाप्त हुए इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लॉयंस के दो अनौपचारिक टेस्ट मैच में भी जुरेल ने अच्छी पारियां खेलीं. जुरेल के जबरदस्त फॉर्म के चलते अब उन्हें सिर्फ ऋषभ पंत के बैकअप के रूप में नहीं देखा जा सकता. इसे देखते हुए माना जा रहा है कि शुभमन गिल को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पंत के साथ जुरेल को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. जुरेल विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. लेकिन पंत का दावा ज्यादा मजबूत माना जा रहा है. उन्हें टीम की उपकप्तानी भी सौंपी गई है.
इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ सीमिंग पिचों पर उन्होंने न केवल रन बनाए बल्कि तकनीक और तेजी से रन बनाए. 75.67 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे तेज रन बनाए. इंग्लैंड की परिस्थितियों में यह अहमियत रखता है. कैंटरबरी में उनकी 94 रन का पारी तब आई जब सरफराज़ खान और नायर के बीच की बड़ी साझेदारी टूट गई थी. इसके बाद उन्होंने नायर के साथ 195 रन की साझेदारी की. दूसरी पारी में जुरेल ने नाबाद 53 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली से रोहित शर्मा की तुलना बंद करो...', पूर्व क्रिकेटर ने एक्सपर्ट्स को लगाई लताड़
क्या दोनों को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका
एक विकल्प यह हो सकता है कि जुरेल को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में नंबर 6 पर उतारा जाए. ऐसा पहली बार नहीं होगा. भारत ने विदेश दौरों पर बैटिंग गहराई बढ़ाने के लिए पहले भी वहां स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को खिलाया है. हनुमा विहारी इसका ताजा उदाहरण हैं.

IND vs NZ: टीम इंडिया का 'मिस्टर कंसिस्टेंट' है ये खिलाड़ी... अश्विन ने वडोदरा वनडे के बाद बताया नाम
रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का मिस्टर कंसिस्टेंट बताया. न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी मैच में अय्यर ने 49 रन की अहम पारी खेली और विराट कोहली के साथ निर्णायक साझेदारी की. अय्यर 3,000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 34 रन दूर हैं और अगले मैच में इतिहास रच सकते हैं.












