
IND vs ENG: यशस्वी, नीतीश और शार्दुल... इंग्लैंड सीरीज से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
AajTak
टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका सबसे बड़ी होती है. लेकिन यशस्वी से टीम को इंग्लैंड में अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन अभ्यास मैच में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. पहले मैच की पहली पारी में यशस्वी केवल 24 रन बना सके. इसके बाद दूसरी पारी में यशस्वी रंग में दिखे और 64 रन बनाए.
20 जून से शुरू हो रही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच खेले गए अभ्यास मैच ने टीम इंडिया के लिए चिंता बढ़ा दी है. यशस्वी जायसवाल, नीतीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर अपने प्रदर्शन से उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं और इससे कप्तान शुभमन गिल और टीम मैनेजमेंट के माथे पर शिकन आ गई है.
यशस्वी का फ्लॉप शो
टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका सबसे बड़ी होती है. लेकिन यशस्वी से टीम को इंग्लैंड में अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन अभ्यास मैच में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. पहले मैच की पहली पारी में यशस्वी केवल 24 रन बना सके. इसके बाद दूसरी पारी में यशस्वी रंग में दिखे और 64 रन बनाए. लेकिन दूसरे मैच में फिर यशस्वी फ्लॉप रहे. पहल पारी में वो सिर्फ 5 रन बना सके. दूसरी पारी में उनके बल्ले से महज 17 रन ही निकले. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने उनकी बल्लेबाजी संघर्ष करती दिखी और वह अपनी लय हासिल नहीं कर सके.
यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली से रोहित शर्मा की तुलना बंद करो...', पूर्व क्रिकेटर ने एक्सपर्ट्स को लगाई लताड़
नीतीश रेड्डी भी नाकाम
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नीतीश रेड्डी भी अपनी लय में नजर नहीं आए. पहले मैच की पहली पारी में वो केवल 7 रन ही बना सके. इसके बाद दूसरी पारी में उनके बल्ले से 52 रन आए. दूसरी पारी के पहले मैच में रेड्डी के बल्ले से 34 रन निकले. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 42 रन बनाए. लेकिन गेंदबाजी में वो कुछ खास नहीं कर सके. उनका स्ट्राइक रेट और फुटवर्क दोनों ही कमजोर नजर आए. वह स्विंग होती गेंदों पर बार-बार चूके और दबाव में अपना विकेट गंवा बैठे. इससे साफ हो गया कि रेड्डी को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को साबित करने के लिए और मेहनत करनी होगी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











