
IND vs ENG: नीतीश रेड्डी या शार्दुल ठाकुर... पहले टेस्ट में किसे मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका, समझें पूरा गणित
AajTak
इंग्लैंड के साथ 20 जून से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. सबसे ज्यादा माथापच्ची प्लेइंग इलेवन को लेकर है. नीतीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर को लेकर भी बहस जारी है. रेड्डी ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए के लिए दो मैचों में एक अर्धशतक बनाया और दो विकेट लिए.
इंग्लैंड के साथ 20 जून से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. सबसे ज्यादा माथापच्ची प्लेइंग इलेवन को लेकर है. नीतीश रेड्डी और शार्दुल ठाकुर को लेकर भी बहस जारी है. रेड्डी ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए के लिए दो मैचों में एक अर्धशतक बनाया और दो विकेट लिए. वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी दो विकेट लिए और दो मैचों में सर्वाधिक 34 रन बनाए. सिर्फ इन आंकड़ों के आधार पर देखें तो भारत के लिए यह चिंता का विषय हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में किसे मौका दिया जाए?
दो मैचों में रेड्डी ने सीमित गेंदबाजी की, जिससे यह स्पष्ट है कि अगर उन्हें मौका दिया गया तो वह मुख्य रूप से एक बल्लेबाज ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे- एक भूमिका जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में अच्छी सफलता पाई थी, जहां उन्होंने सभी पांच टेस्ट खेले थे. लेकिन इंग्लैंड में अब तक रेड्डी को उछाल का आकलन करने में परेशानी हुई है और सीम मूवमेंट ने उन्हें चकमा दिया है. कैंटरबरी में पहली पारी में, एक आसान पिच पर, रेड्डी ने एक गेंद को कट करने की कोशिश की जो गुड लेंथ से उठकर उनके हाथ पर लगी और जल्दी आउट हो गए. दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन तब तक मैच उबाऊ स्थिति में पहुंच चुका था और इंग्लैंड लॉयन्स के पार्ट-टाइम गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पिच को लेकर कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड में रखी ये डिमांड, क्यूरेटर को दिया अल्टीमेटम
जहां तक गेंदबाजी का सवाल है, रेड्डी कैंटरबरी और नॉर्थहैम्पटन दोनों में प्रभावहीन रहे और लॉयन्स के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाए. रेड्डी आईपीएल से ठीक पहले साइड स्ट्रेन से उबरकर लौटे थे और मई के मध्य में बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ ने उन्हें गेंदबाजी की अनुमति दी थी.
वहीं ठाकुर ने अपने 11 टेस्ट में से चार टेस्ट इंग्लैंड में खेले हैं, जिसमें 2023 का डब्ल्यूटीसी फाइनल भी शामिल है. एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में ठाकुर, कागजों पर कम से कम, ज्यादा भरोसेमंद दिखते हैं. उनकी गति भले ही रेड्डी के समान रही, लेकिन उन्होंने मूवमेंट और बाउंस भी निकाला, जिससे बल्लेबाजों का बाहरी किनारा या पैड पर गेंद लगती रही. कैंटरबरी में ठाकुर ने 28 ओवर गेंदबाजी की, जो रेड्डी के मुकाबले लगभग दोगुनी थी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 1st Test 2025: ध्रुव जुरेल या ऋषभ पंत या फिर दोनों... टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौका? कप्तान गिल के सामने ये है चुनौती

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










