
Ind vs Eng: कप्तान कोहली का एंडरसन पर जोरदार पलटवार, बुमराह पर बौखलाया था Eng गेंदबाज
AajTak
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक बढ़ती जा रही है. मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जेम्स एंडरसन पर भड़क गए. एंडरसन जब गेंदबाजी के छोर पर जा रहे थे तब वह कुछ कहते हैं जिसपर कोहली अपने जवाब से उनकी बोलती बंद कर देते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक बढ़ती जा रही है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कुछ कहते नजर आए थे. एंडरसन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो बुमराह ने बाउंसर की बौछार की थी. हालाांकि बुमराह एंडरसन को आउट तो नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने उनपर दबाव बना दिया था, जिसका फायदा मो.शमी ने उठाया. उन्होंने एंडरसन को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को 391 रनों पर समेट दिया. (Photo-Getty Images) शमी ने दिन की आखिरी गेंद पर एंडरसन को आउट किया. बाद में जब दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तो एंडरसन बुमराह को कुछ कहते नजर आए. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने हस्तक्षेप किया और एंडरसन को रोका.(Photo-Getty Images)
टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












