
IND vs ENG: अर्शदीप की स्विंग और कुलदीप की गुगली खोलेगी जीत का रास्ता... एजबेस्टन टेस्ट में बड़े बदलाव तय!
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक अतिरिक्त स्पिनर की एंट्री हो सकती है, जबकि पेस बॉलिंग यूनिट में भी फेरबदल देखने को मिल सकता है.
शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम को लीड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम बर्मिंघम के एजेबस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर 2 जुलाई से एक बार फिर इंग्लिश टीम का सामना करेगी. चूंकि दूसरे टेस्ट मैच में अभी वक्त है, ऐसे में शुभमन ब्रिगेड पूरी तैयारी के साथ इस मुकाबले में उतरना चाहेगी.
अर्शदीप-कुलदीप को मिलेगा मौका?
एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन में बदलाव देखने को मिल सकता है. प्लेइंग-11 में एक अतिरिक्त स्पिनर की एंट्री हो सकती है. जबकि पेस बॉलिंग यूनिट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खेलने की संभावना दिख रही है. अर्शदीप सिंह यदि खेलते हैं तो पेस अटैक में विविधता आएगी क्योंकि वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं.
अर्शदीप सिंह को प्रसिद्ध कृष्णा या मोहम्मद सिराज की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. अर्शदीप यदि खेलते हैं, तो वो इंग्लिश कंडीशन्स में अपनी स्विंग गेंदबाजी का जलवा बिखेर सकते हैं. उधर कुलदीप यादव की भी टीम में प्लेइंग-11 में एंट्री हो सकती है. कुलदीप किसी भी पिच पर गेंद को घुमाने की क्षमता रखते हैं. उनकी टर्न लेती गेंदें अंग्रेज बल्लेबाजों को परेशान कर सकती हैं. कुलदीप को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका मिल सकता है.
सुदर्शन इंजर्ड, बुमराह का भी खेलना तय नहीं!
युवा बैटर साई सुदर्शन भी इंजर्ड हैं और उनका इस मुकाबले में खेलना तय नहीं है. अगर सुदर्शन बाहर होते हैं तो अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है. ईश्वरन इस फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बैटर माने जाते हैं और उनका घरेलू रिकॉर्ड काफी शानदार है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, ये अब तक ज्ञात नहीं हो पाया है. बुमराह को इस टेस्ट सीरीज में केवल तीन मैच खेलने हैं. एक मैच तो उन्होंने खेल लिया है, अब बाकी के चार बचे मैचों में से वो दो ही में भाग लेंगे.

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में तीन सप्ताह बचे हैं, लेकिन बांग्लादेश अपने मैच कहां खेलेगा, यह बड़ा विवाद बन गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) सुरक्षा और राजनीतिक कारणों का हवाला देकर अपने सभी मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग कर रहा है, जबकि ICC आख़िरी समय में वेन्यू बदलने के पक्ष में नहीं है.












