
IND vs BAN Test Series: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया खेलेगी 'बैजबॉल' क्रिकेट, जमकर बरसेंगे रन!
AajTak
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए यह साीरीज काफी अहम है. इस सीरीज में भारतीय प्लेयर्स रवैये के साथ मैदान पर उतरेंगे. पहले टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी करने जा रहे केएल राहुल ने इसके संकेत दिए हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर (बुधवार) से चटगांव में खेला जाना है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल इस मुकाबले में टीम की कप्तानी करेंगे. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह साीरीज काफी अहम होने जा रही है. गौरतलब है कि भारत फाइनल में तभी पहुंच सकता है जब वह अगले छह टेस्ट (दो बांग्लादेश के खिलाफ और चार आस्ट्रेलिया के खिलाफ) में से पांच में जीत हासिल करे.
बैजबॉल मॉडल अपनाएगी टीम इंडिया?
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम इंग्लिश खिलाड़ियों की तरहआक्रामक रवैये के साथ मैदान पर उतरेंगे. केएल राहुल ने इसके संकेत दिए हैं. गौरतलब है कि बेन स्टोक्स टीम के कप्तान और ब्रेंडन मैक्कुलम हेड कोच बनने के बाद से इंग्लिश टीम टेस्ट क्रिकेट को वनडे स्टाइल में खेलने लगी है और बैजबॉल की काफी चर्चा हो रही है. बैजबॉल (Bazball) का संबंध इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैक्कुलम से जुड़ा है. मैक्कुलम काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते थे और उनका निकनेम बैज था.
हम बेखौफ होकर खेलेंगे: राहुल
राहुल ने ट्रॉफी के अनावरण के दौरान कहा, ‘टेस्ट चैम्पियनशिप क्वालिफिकेशन के लिए हमें आक्रामक खेलना होगा. हमें पता है कि हम कहां है और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए क्या करना है. हर दिन और हर सत्र में हम आकलन करेंगे कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए क्या करना है. हम पूर्वाग्रह के साथ नहीं उतरेंगे. हम आक्रामक और बेखौफ खेल दिखाकर नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे. यह पांच दिन का मैच है और छोटे लक्ष्य लेकर उतरना जरूरी है. हर सत्र में अलग मांग होगी लेकिन यह तय है कि हमें आक्रामक खेल दिखाना होगा.'
राहुल ने इंग्लिश टीम की तारीफ की

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












