
IND vs AUS Test 4, Boxing day: बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, ट्रेविस हेड चोटिल? MCG में कंगारू टीम में होंगे ये 2 बदलाव
AajTak
MCG Boxing Day Test 2024: 26 दिसंबर से शुरू हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए सैम कोंस्टास का MCG में डेब्यू कन्फर्म हो गया है. वहीं स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड दिक्कत में हैं. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 पर अंतिम मुहर कल (25 दिसंबर) को लगेगी.
MCG Boxing Day Test 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT ) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से मेलबर्न में होना है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़े फेरबदल देखने को मिलेंगे. इस 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट मैच के लिए सैम कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे.
वहीं ट्रेविस हेड को अपनी चोट के कारण फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा, लेकिन कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को विश्वास है कि उनका स्टार बाएं हाथ का बल्लेबाज खेलने के लिए फिट होगा. हालांकि प्लेइंग 11 कल (25 दिसंबर) तय होगी.
सैम कोंस्टास भारत के खिलाफ 'बॉक्सिंग-डे' पर 19 वर्ष और 85 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे, उनसे कम उम्र में केवल इयान क्रेग, वर्तमान कप्तान पैट कमिंस और टॉम गैरेट ने ही डेब्यू किया है.
मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्लेइंग 11 की पुष्टि क्रिसमस के दिन की जाएगी, जब कमिंस मैच से पहले एक बार फिर से पत्रकारों को संबोधित करेंगे. मैकडोनाल्ड ने कहा- हेड की फिटनेस को लेकर चिंता हैं क्योंकि वह 100% फिट नहीं हैं. ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय हेड को बहुत मामूली क्वाड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा और बारिश के कारण मैच समाप्त होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की बहुत ही संक्षिप्त दूसरी गेंदबाजी पारी में उन्होंने फील्डिंग नहीं की.
हेड ने मंगलवार को नेट पर शॉर्ट रनिंग की. वहीं आउटफील्ड पर फील्डिंग करने के बाद प्रैक्टिस की, जबकि सोमवार के ऑप्शनल सेशन में उन्होंने कुछ नहीं किया था. मैकडोनाल्ड ने कहा- फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है, क्या उसे (हेड) आधिकारिक तौर पर बाहर कर दिया गया है? अभी इस पर वह श्योर नहीं हैं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वह खेलेगा. वह दौड़ने में सक्षम है, इसलिए मुझे लगता है कि मैच के समय वो पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगा.
He is in! Sam Konstas is set to make his Test debut on Boxing Day while a star batter remains an uncertainty #AUSvIND MORE: https://t.co/ImefAIvmLd pic.twitter.com/olf48W6yYJ

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












