
IND vs AUS Super 8, T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला... अब भारत की बारी, जीते तो सेमीफाइनल में इंग्लैंड से टक्कर
AajTak
ऑस्ट्रेलिया को हराने पर भारतीय टीम ना सिर्फ जीत की हैट्रिक लगाएगी. साथ ही वह अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश करेगी. भारत यदि टॉप पर रहता है तो वह सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करेगा.भारत के अपने ग्रुप में टॉप पर रहने की ज्यादा संभावना है.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (24 जून) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगा. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को पिछले मैच में अफगानिस्तान ने हरा दिया था.
... आज होगा फाइनल की हार का बदला पूरा
देखा जाए तो अफगानिस्तान ने तो ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार का बदला ले लिया है. अब भारत की बारी है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. पिछले साल 19 नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया था, जहां भारतीय टीम को छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
Who will England and South Africa face in the Men's #T20WorldCup 2024 semi-finals?https://t.co/jbd3rmSeKL
भारतीय टीम यदि इस मैच को जीतती है तो वह आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. अगर मैच बारिश से धुलता है तो भी भारत का सेमीफाइनल बर्थ और अपने ग्रुप में टॉप पर रहना कन्फर्म हो जाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता काफी कठिन हो जाएगा. ऐसे में यदि अफगानिस्तान बांग्लादेश को हरा देता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम बाहर हो जाएगी. यदि बांग्लादेश अफगान टीम को हरा देता है तो तीन टीमों के दो-दो अंक होंगे. ऐसे में नेट रनरेट के आधार पर फैसला होगा.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












