
IND vs AUS Playing XI: रोहित शर्मा समेत ये 2 भारतीय खिलाड़ी सिडनी टेस्ट से बाहर, प्लेइंग-11 में इन्हें मिला मौका
AajTak
India vs Australia 5th Test Playing 11: सिडनी टेस्ट के लिए पैट कमिंस ने एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया था. अब टॉस के बाद भारतीय टीम की भी घोषणा कर दी गई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है. मुकाबले में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. फिलहाल भारतीय टीम अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है. अब भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने पर होगी.
भारत की प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव
सिडनी टेस्ट के लिए कंगारू टीम ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया था. वहीं टॉस के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग-11 भी सामने आ चुकी है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में दो बदलाव हुए हैं. रोहित शर्मा इस मुकाबले से बाहर हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
उधर तेज गेंदबाज आकाश दीप भी भारत की ओर से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल की एंट्री हुई. जबकि आकाश दीप के स्थान पर फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा इस मुकाबले में उतरे हैं. 28 साल के कृष्णा ने इससे पहले भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले थे.
दूसरी ओर सिडनी टेस्ट से पहले एक दिन पहले यानी 2 जनवरी को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान किया था. सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श बाहर कर दिए गए. मार्श की जगह ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को मौका मिला है. वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के लिए मेन्स टेस्ट खेलने वाले 469वें खिलाड़ी हैं.
भारतीय टीम का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 1 में जीत हासिल हुई. भारतीय टीम ने इस मैदान पर 5 टेस्ट गंवाए हैं. जबकि सात टेस्ट ड्रॉ पर भी छूटे.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.









