
Ind vs Aus Final, World Cup 2023: वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया पर हुई पैसों की बरसात, टीम इंडिया को मिली इतनी प्राइज मनी
AajTak
ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को छह विकेट से पराजित किया. वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पैसे की बरसात हुई है. विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को प्राइज मनी के तौर पर 40 लाख डॉलर मिले हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीत लिया है. 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से परास्त किया. इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का टारगेट दिया था, जिसे पैट कमिंस की टीम ने 43 ओवर्स में हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार 50 ओवर्स के क्रिकेट में चैम्पियन बनी है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पैसे की बरसात हुई है. विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को प्राइज मनी के तौर पर 40 लाख डॉलर (लगभग 33.33 करोड़ रुपये) मिले हैं. उप-विजेता टीम भारत को भी अच्छी खासी ईनामी राशि मिली. भारत को रनर्स अप के तौर पर 20 लाख डॉलर (लगभग 16.65 करोड़ रुपये ) की रकम मिली है. इनके अलावा भी इन दोनों ही टीमों को लीग स्टेज में मुकाबले खेलने के लिए भी रकम मिली.
आईसीसी ने बांटे लगभग 83 करोड़ रुपये
आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही ईनामी राशि का ऐलान कर दिया था. वर्ल्डकप के लिए कुल 10 मिलियन डॉलर (लगभग 83.29 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय हुई थी, जिसे सभी 10 टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटी जानी थी. इसके मुताबिक क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन डॉलर, उप-विजेता टीम को 2 मिलियन डॉलर मिलने थे. वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमों को 8-8 लाख डॉलर दिए जाने का प्रावधान था. जबकि ग्रुप स्टेज में प्रत्येक जीत के लिए 33.31 लाख रुपये की प्राइज मनी तय की गई थी.
क्रिकेट वर्ल्डकप की प्राइज मनी (भारतीय रुपये में) • वर्ल्ड कप विजेता: करीब 33 करोड़ रुपये (ऑस्ट्रेलिया) • वर्ल्ड कप उप-विजेता: 16.65 करोड़ रुपये (भारत) • सेमीफाइनलिस्ट: 6.66 करोड़ रुपये (साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड) • ग्रुप स्टेज में प्रत्येक जीत: 33.31 लाख रुपये
भारतीय टीम मिली इतनी रकम

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












