
IND vs AUS 4th Test: मोहम्मद सिराज MCG टेस्ट के पहले दिन सिर्फ गुस्सा करते रह गए... गेंदबाजी में डुबोई लुटिया
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. सिराज अब तक सात पारियों में 3.87 की खराब इकोनॉमी रेट से 380 रन दे चुके हैं. मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भी सिराज महंगे साबित हुए.
India vs Australia 4th Test Day 1 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. यह टेस्ट सीरीज बराबरी पर है. अब टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले दिन (26 दिसंबर) स्टम्प के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 311 रन बना लिए.
सिराज ने जमकर लुटाए रन
स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पहले दिन के खेल में भारत के उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट चटकाए. लेकिन बाकी के भारतीय गेंदबाज उतने प्रभावशाली नहीं रहे. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तो काफी महंगे साबित हुए. मोहम्मद सिराज ने 15 ओवरों में 69 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 4.60 रही, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से काफी खराब माना जाता है.
That’s Stumps on Day 1 Australia reach 311/6 with Jasprit Bumrah leading the way with 3️⃣ wickets Updates ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/8CPfzzk1gH
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद सिराज खेल से ज्यादा अपने एग्रेशन के चलते ज्यादा सुर्खियों में रहे. मुकाबले के पहले दिन सिराज को कई बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से भिड़ते देखा गया. हद तो तब हो गई, जब वो 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास से भी बहस करते दिखे.
मौजूदा टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. DSP सिराज अब तक सात पारियों में 3.87 की खराब इकोनॉमी रेट से 13 विकेट लिए. देखा जाए तो सिराज ने इस सीरीज में विकेट तो चटकाए हैं, लेकिन वो 380 रन दे चुके हैं जो सभी गेंदबाजों में सर्वाधिक हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












