
IND vs AUS 1st Test Rain Update: बेमौसम बारिश बिगाड़ेगी भारत-ऑस्ट्रेलिया का खेल? पिच बनाने में भी हो रही परेशानी
AajTak
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
IND vs AUS 1st Test Rain Update, Perth Weather Forecast: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर इससे पहले फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. यह खबर पर्थ के मौसम को लेकर है.
दरअसल, पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. हालांकि एक अच्छी बात यह है कि टेस्ट मैच के दौरान बारिश की आशंका ना के बराबर है. ऐसे में यह फैन्स के लिए अच्छी खबर है.
पिच क्यूरेटरों को तैयारी के लिए समय नहीं मिला
वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने बुधवार (20 नवंबर) को कहा कि पर्थ में बेमौसम बारिश के कारण पहले टेस्ट के लिए पिच की तैयारी पर असर पड़ा है. उन्हें इस पर 'घुमावदार दरारें' बनने की उम्मीद नहीं है, लेकिन इसके बावजूद पिच से काफी उछाल मिलेगा.
ऑप्टस स्टेडियम या वाका मैदान की पिचें अपनी रफ्तार और उछाल के लिए मशहूर हैं और सूखे हालात में बनने वाली दरारों से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है. यहां पिछले कुछ दिन से बारिश हो रही है और मंगलवार को पिच पर पूरे दिन कवर बिछे थे जिससे पिच क्यूरेटरों को तैयारी के लिए समय नहीं मिल सका.
घास उगने से पिच पर समान उछाल मिलेगा

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












