
Ind Vs Aus 1st Test: ये कैसी नंबर-1 टीम? भारत के आगे ढाई दिन भी टिक नहीं पाए कंगारू, ऐसे धराशायी हुए दिग्गज
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ नागपुर टेस्ट ढाई दिन में ही खत्म हो गया. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने ऐसा धमाल मचाया कि कंगारू टीम पूरी तरह से नतमस्तक हो गई. मैच में कहीं ऐसा नहीं लगा कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की नंबर-1 टीम है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंतज़ार लंबे वक्त से चल रहा था, क्योंकि मौजूदा दौर में यह टेस्ट क्रिकेट की सबसे अहम लड़ाई में से एक है. लेकिन इस सीरीज़ का पहला टेस्ट सिर्फ ढाई दिन में ही खत्म हो गया और ये लड़ाई पूरी तरह से एक-तरफा नज़र आई. भारत ने नागपुर में हुए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया. टेस्ट की नंबर-1 टीम इतनी बुरी तरह से इस मैच में पिछड़ेगी, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.
भारत की टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 है, लेकिन उसको घर में हराना एक तरह से नामुमकिन नज़र आता है. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बिल्कुल सही साबित भी हुआ. क्योंकि सिर्फ ढाई दिन में ही नंबर-1 टेस्ट टीम दो बार ऑलआउट हो गई. मैच से पहले पिच का रोना रोने वाली कंगारू टीम ने बाद में माना कि पिच ऐसी भी नहीं थी कि बिल्कुल भी खेला ना जा सके.
क्लिक करें: सीरीज से पहले भारत को चिढ़ा रहा था ऑस्ट्रेलिया, पहले ही मैच में नंबर-1 टीम ने खड़े किए हाथ! ये कैसी नंबर-1 टीम? यह सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि यहां से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का रास्ता तय होना है. ऑस्ट्रेलिया अभी रैंकिंग में नंबर-1 है और भारत नंबर-2. लेकिन नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बिल्कुल भी उसके मुकाबले का नहीं रहा. यही कारण है कि हर कोई कंगारू टीम पर सरेंडर करने को लेकर बात कर रहा है.
ऑस्ट्रेलिया खुद नंबर-1 टीम है, मार्नस लैबुशेन टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज हैं और कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस टेस्ट में नंबर-1 बॉलर हैं. लेकिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के कमाल के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम की पूरी हेकड़ी धरी रह गई और वह फ्लॉप साबित हुई.
दो घंटे में ऑलआउट हो गई पूरी टीम पहली पारी में रवींद्र जडेजा के पांच विकेटों की वजह से कंगारू टीम कहीं की नहीं रह पाई और सिर्फ 177 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत ने जवाब में पहली पारी में 400 रन बना दिए, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त बनाई. लेकिन दूसरी पारी में कंगारू टीम ने पूरी तह हथियार डाल दिए और सिर्फ 91 के स्कोर पर ही पूरी टीम ऑलआउट हो गई.
रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा की फिरकी के दमपर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में ऑलआउट कर दिया. कमाल की बात ये थी कि दूसरी पारी में सिर्फ सवा दो घंटे में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ऑलआउट हो गई.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












