
IND vs AFG Playing 11, T20 World Cup: भारतीय टीम में लौटेगा ये खतरनाक खिलाड़ी... सुपर-8 में ये हो सकती है प्लेइंग-11
AajTak
IND vs AFG Playing 11, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आज (20 जून) खेलेगी. यह मैच अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं.
IND vs AFG Playing 11, T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब सुपर-8 राउंड शुरू हो गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस राउंड में अपना पहला मुकाबला आज (20 जून) खेलेगी.
यह मैच अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. यह मैदान भारतीय टीम के लिए अनलकी रहा है. यहां उसने अब तक 2 टी20 मैच खेले और दोनों में ही उसे हार झेलनी पड़ी है.
मगर इस मुकाबले में कप्तान रोहित पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे. वो अपनी प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं. स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की एंट्री हो सकती है. उनके लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर बैठाया जा सकता है.
स्पिन फ्रेंडली है बारबाडोस की ये पिच
इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि बारबाडोस के इस मैदान पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. यहां पिछला मुकाबला इसी वर्ल्ड कप के तहत 8 जून को हुआ था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा 2 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे.
इसी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करने उतरी थी. तब इंग्लैंड ने शुरुआती ओवर स्पिनर मोईन अली और विल जैक्स से कराए थे. इसके अलावा इंग्लैंड के लिए स्पिनर आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन ने भी गेंदबाजी की थी. विल जैक्स को छोड़कर तीनों को विकेट मिले.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











